ETV Bharat / state

धनबादः परीक्षा स्थगित की मांग पर ABVP ने फूंका BBMKU का पुतला, कार्यक्रम नहीं मिली थी अनुमति - परीक्षा स्थगित करने की मांग को लेकर एबीवीपी ने बीबीएमकेयू प्रशासन का पुतला फूंका

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय परीक्षा लेने की तैयारी कर रही है, लेकिन इसे आयोजित कराना चुनौतीपूर्ण होगा. इसको लेकर कई छात्र संगठन परीक्षा तिथि जारी होने के बाद से ही इसका विरोध कर रहे हैं. कई संगठन की ओर से परीक्षा स्थगित करने की मांग को लेकर आंदोलन भी किया जा रहा है. इसी क्रम में रविवार को एबीवीपी ने भी जिला मुख्यालय के पास बीबीएमकेयू कुलपति और परीक्षा नियंत्रक का पुतला दहन किया.

ABVP burnt effigy of BBMKU administration in dhanbad
ABVP burnt effigy of BBMKU administration in dhanbad
author img

By

Published : Jul 26, 2020, 7:21 PM IST

धनबाद: बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) की ओर से परीक्षा तिथि जारी होने के बाद छात्र संगठन लगातार इसका विरोध कर रहे हैं. संगठन की ओर से परीक्षा स्थगित करने की मांग को लेकर आंदोलन भी किया जा रहा है. इसी क्रम में रविवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने भी जिला मुख्यालय के पास बीबीएमकेयू कुलपति और परीक्षा नियंत्रक का पुतला दहन किया.

ABVP burnt effigy of BBMKU administration in dhanbad
एबीवीपी ने फूंका पुतला
एबीवीपी के नेताओं ने कहा कि इस कोरोना काल मे परीक्षा लेना कहीं से भी उचित नहीं है. परीक्षार्थियों की सुरक्षा पर सवाल है. अगर परीक्षा के दौरान कोरोना महामारी फैलता है तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा. दूसरी तरफ वाहनों की व्यवस्था नहीं है. झारखंड समेत पूरे धनबाद में कोरोना संक्रमण को लेकर वाहनों का परिचालन बंद है. ऐसे में छात्रों का परीक्षा केंद्र भी पहुंचना मुश्किल होगा. छात्र संगठन पहले भी भी कई बार विश्वविद्यालय प्रबंधन को मामले से अवगत कराने का प्रयास कर चुकी है. इसके बावजूद प्रबंधन परीक्षा लेने पर अड़ी है, यह समझ से परे है. छात्र संगठन किसी भी सूरत में परीक्षा लिए जाने के पक्ष में नहीं है. हालांकि एबीवीपी ने रणधीर वर्मा चौक पर पुतला दहन की प्रशासनिक अनुमति नहीं ली थी. बावजूद इसके छात्र नेताओं का यह दावा था कि शहर में 144 धारा संध्या 5 बजे के बाद लगता है और आज रविवार होने के कारण वे लोग अनुमति नहीं ले पाए. इसलिए छात्र हित में यह पुतला दहन किया गया है. साथ ही एबीवीपी के विद्यार्थियों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की बात कही है, लेकिन पुतला दहन के दौरान यह नहीं दिखा.

कोरोना संकटकाल में विद्यार्थियों के पास कई समस्याएं

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय परीक्षा लेने की तैयारी कर रही है. बीबीएमकेयू आने वाले दो महीनों में 9 परीक्षाएं लेने वाली है. इस बीच देश से लेकर जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए फॉर्म भरने से लेकर परीक्षा लेने तक शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मी और छात्रों को कई परेशानियों और समस्याओं से गुजरना पड़ सकता है. कोरोना वायरस के कारण इस समय विश्वविद्यालय में शैक्षणिक गतिविधियां ठप है. छात्रों तक सूचना पहुंचाने का एकमात्र जरिया फोन और समाचार पत्र ही है. दिक्कत यह भी है कि सुदूर ग्रामीण इलाकों में रहने वाले छात्रों को इसकी जानकारी समय पर नहीं मिलेगी तो वह इससे वंचित रह जाएंगे. साथ ही ऐसे में कितने छात्र फॉर्म भर पाएंगे, जब कॉलेज तक पहुंचने के लिए कोई साधन भी नहीं है. कॉलेजों में अधिकांश दूर-दराज के छात्र-छात्राएं पढ़ाई करते हैं. परीक्षा के दौरान केंद्र तक पहुंचना इन के लिए चुनौतियों से कम नहीं होगा. ऑटो का किराया सामान्य से कई गुना इन दिनों बढ़ा हुआ है.

धनबाद: बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) की ओर से परीक्षा तिथि जारी होने के बाद छात्र संगठन लगातार इसका विरोध कर रहे हैं. संगठन की ओर से परीक्षा स्थगित करने की मांग को लेकर आंदोलन भी किया जा रहा है. इसी क्रम में रविवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने भी जिला मुख्यालय के पास बीबीएमकेयू कुलपति और परीक्षा नियंत्रक का पुतला दहन किया.

ABVP burnt effigy of BBMKU administration in dhanbad
एबीवीपी ने फूंका पुतला
एबीवीपी के नेताओं ने कहा कि इस कोरोना काल मे परीक्षा लेना कहीं से भी उचित नहीं है. परीक्षार्थियों की सुरक्षा पर सवाल है. अगर परीक्षा के दौरान कोरोना महामारी फैलता है तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा. दूसरी तरफ वाहनों की व्यवस्था नहीं है. झारखंड समेत पूरे धनबाद में कोरोना संक्रमण को लेकर वाहनों का परिचालन बंद है. ऐसे में छात्रों का परीक्षा केंद्र भी पहुंचना मुश्किल होगा. छात्र संगठन पहले भी भी कई बार विश्वविद्यालय प्रबंधन को मामले से अवगत कराने का प्रयास कर चुकी है. इसके बावजूद प्रबंधन परीक्षा लेने पर अड़ी है, यह समझ से परे है. छात्र संगठन किसी भी सूरत में परीक्षा लिए जाने के पक्ष में नहीं है. हालांकि एबीवीपी ने रणधीर वर्मा चौक पर पुतला दहन की प्रशासनिक अनुमति नहीं ली थी. बावजूद इसके छात्र नेताओं का यह दावा था कि शहर में 144 धारा संध्या 5 बजे के बाद लगता है और आज रविवार होने के कारण वे लोग अनुमति नहीं ले पाए. इसलिए छात्र हित में यह पुतला दहन किया गया है. साथ ही एबीवीपी के विद्यार्थियों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की बात कही है, लेकिन पुतला दहन के दौरान यह नहीं दिखा.

कोरोना संकटकाल में विद्यार्थियों के पास कई समस्याएं

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय परीक्षा लेने की तैयारी कर रही है. बीबीएमकेयू आने वाले दो महीनों में 9 परीक्षाएं लेने वाली है. इस बीच देश से लेकर जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए फॉर्म भरने से लेकर परीक्षा लेने तक शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मी और छात्रों को कई परेशानियों और समस्याओं से गुजरना पड़ सकता है. कोरोना वायरस के कारण इस समय विश्वविद्यालय में शैक्षणिक गतिविधियां ठप है. छात्रों तक सूचना पहुंचाने का एकमात्र जरिया फोन और समाचार पत्र ही है. दिक्कत यह भी है कि सुदूर ग्रामीण इलाकों में रहने वाले छात्रों को इसकी जानकारी समय पर नहीं मिलेगी तो वह इससे वंचित रह जाएंगे. साथ ही ऐसे में कितने छात्र फॉर्म भर पाएंगे, जब कॉलेज तक पहुंचने के लिए कोई साधन भी नहीं है. कॉलेजों में अधिकांश दूर-दराज के छात्र-छात्राएं पढ़ाई करते हैं. परीक्षा के दौरान केंद्र तक पहुंचना इन के लिए चुनौतियों से कम नहीं होगा. ऑटो का किराया सामान्य से कई गुना इन दिनों बढ़ा हुआ है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.