धनबाद: पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी पर हुए भारत और चीन के सैनिकों की झड़प में भारत के 20 वीर जवान शहीद हो गए थे. इस घटना के बाद से पूरे देश में चीन के खिलाफ आक्रोस मार्च निकाला गया. इसी मामले में कोयलांचल में शनिवार को आम आदमी पार्टी ने भी चीन के खिलाफ आक्रोश मार्च निकाला और चीनी समानों का बहिष्कार करने की अपील की.
धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर शनिवार को आप नेताओं ने आक्रोश रैली निकाली. इस दौरान देश के सभी लोगों से चीनी सामानों का बहिष्कार करने की अपील की. आप नेताओं ने कहा कि दिल्ली में आप की सरकार बॉर्डर पर शहीद हुए जवानों के परिवारों को एक करोड़ रुपए देती है. उसी तर्ज पर झारखंड सरकार भी झारखंड के दोनों जवानों के परिवारों को एक-एक करोड़ रुपए की आर्थिक मदद दें.
ये भी पढ़ें-DRM ने ईटीवी भारत से की खास बातचीत, कहा- मानसून को लेकर धनबाद रेल मंडल है पूरी तरह से तैयार
आप नेता देव नाथ सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सरकार दिखावा न करें, बल्कि चीन को सबक सिखाने का काम करें. लोगों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि जब सभी लोग चीनी सामानों का बहिष्कार करेंगे तो सरकार भी इस पर कुछ नहीं कर सकती. चीन को चोट पहुंचाना आम नागरिकों का भी कर्तव्य है. हमारे ही पैसे से चीन हमारे सैनिकों को मार रहा है. यह बात हम लोगों को भी समझने की जरूरत है.