ETV Bharat / state

आप नेता दीप नारायण सिंह ने पुलिस जांच पर उठाए सवाल, गाड़ी पर हमला मामले में निष्पक्ष जांच की मांग

author img

By

Published : Feb 8, 2021, 7:49 PM IST

धनबाद में आप नेता दीप नारायण सिंह ने अपनी गाड़ी पर हुए हमले को लेकर प्रेसवार्ता की. साथ ही उन्होंने कतरास पुलिस पर पक्षपात करने का आरोप लगाया है. इस मामले पर उन्होंने जिला प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग की है.

AAP leader Deep Narayan Singh press conference in Dhanbad
आप नेता दीप नारायण सिंह ने की प्रेसवार्ता

धनबाद : बाघमारा के श्यामडीह के पास कोल डंप क्लोनी समीप आप नेता दीप नारायण सिंह के वाहन पर हमला किये जाने मामले में अपने आवास पर प्रेसवार्ता की. इस दौरान उन्होंने कतरास पुलिस के जांच पर सवालों की बौछार की.

इसे भी पढ़ें- कोडरमा: NH-31 फोरलेन निर्माण कार्य में हो रहा नियमों का उल्लंघन, तालाब में फेंका जा रहा मलबा

अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

आप नेता ने प्रेसवार्ता कर बताया कि पिछले दिनों उनके वाहन और एक अन्य वाहन में दुर्घटना हुई थी, लेकिन ये सब उनकी हत्या करने का सुनियोजित प्रयास था. घटना के दिन वे वाहन में नहीं थे. उन्होंने बताया कि घटना के दिन जिस वाहन से उनके वाहन की दुर्घटना हुई थी, उसे रेकी करते देखा गया था. जिस वाहन से उनके दुर्घटना हुई उनमें सवार किसी को व्यक्ति को वे नहीं पहचानते है इसलिये उनके समर्थक की ओर से कतरास थाना में अज्ञात लोगों पर शिकायत दर्ज कराई गई.

पुलिस पर बदसलूकी का लगाया आरोप

वहीं, दूसरे पक्ष की ओर से नामजद मामला दर्ज कराया गया है. घटना के दिन कतरास पुलिस ने समर्थकों और करीबियों के साथ दुर्व्यवहार किया था. कतरास पुलिस से ऐसे में सही जांच की उम्मीद नहीं किया जा सकती. उन्होंने सरकार से इस साजिश के पीछे लोगों की पहचान कराने की मांग की है. साथ ही उनके लोगों पर जो मामला दर्ज कराया गया है. उसे जांच कर दोषमुक्त करने की मांग की. साथ ही कहा कि अगर जांच निष्पक्ष नहीं की गई, तो आंदोलन करेंगे.

धनबाद : बाघमारा के श्यामडीह के पास कोल डंप क्लोनी समीप आप नेता दीप नारायण सिंह के वाहन पर हमला किये जाने मामले में अपने आवास पर प्रेसवार्ता की. इस दौरान उन्होंने कतरास पुलिस के जांच पर सवालों की बौछार की.

इसे भी पढ़ें- कोडरमा: NH-31 फोरलेन निर्माण कार्य में हो रहा नियमों का उल्लंघन, तालाब में फेंका जा रहा मलबा

अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

आप नेता ने प्रेसवार्ता कर बताया कि पिछले दिनों उनके वाहन और एक अन्य वाहन में दुर्घटना हुई थी, लेकिन ये सब उनकी हत्या करने का सुनियोजित प्रयास था. घटना के दिन वे वाहन में नहीं थे. उन्होंने बताया कि घटना के दिन जिस वाहन से उनके वाहन की दुर्घटना हुई थी, उसे रेकी करते देखा गया था. जिस वाहन से उनके दुर्घटना हुई उनमें सवार किसी को व्यक्ति को वे नहीं पहचानते है इसलिये उनके समर्थक की ओर से कतरास थाना में अज्ञात लोगों पर शिकायत दर्ज कराई गई.

पुलिस पर बदसलूकी का लगाया आरोप

वहीं, दूसरे पक्ष की ओर से नामजद मामला दर्ज कराया गया है. घटना के दिन कतरास पुलिस ने समर्थकों और करीबियों के साथ दुर्व्यवहार किया था. कतरास पुलिस से ऐसे में सही जांच की उम्मीद नहीं किया जा सकती. उन्होंने सरकार से इस साजिश के पीछे लोगों की पहचान कराने की मांग की है. साथ ही उनके लोगों पर जो मामला दर्ज कराया गया है. उसे जांच कर दोषमुक्त करने की मांग की. साथ ही कहा कि अगर जांच निष्पक्ष नहीं की गई, तो आंदोलन करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.