धनबाद: जिले के धनसार थाना क्षेत्र के जोड़ाफाटक के पास समोसा की दुकान लगाने वाले दुकानदार मनोज साव ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उसने महाजनों से लाखों रुपये का कर्ज लिया था, जिसके बाद महाजन उसे पैसे के लिए प्रताड़ित कर रहा था, जिसके बाद उसने तंग आकर यह खौफनाक कदम उठाया. इस मामले में मनोज के परिजनों ने पुलिस पर महाजनों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया और धनसार थाना में जमकर हंगामा किया.
इसे भी पढ़ें:- धनबादः पारिवारिक विवाद में महिला ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
घटना के बाद मनोज के परिजन स्थानीय लोगों के साथ मामला दर्ज कराने धनसार थाना पहुंचे, लेकिन पुलिस ने शिकायत नहीं ली, जिसके बाद परिजन और स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया है. धनसार थाना पुलिस के समझाने के बाद हंगामा शांत हुआ. पुलिस ने बताया कि मनोज की मौत पीएमसीएच ले जाने के दौरान हुई है और उनका शव भी वहीं है, इसलिए परिजनों का बयान पीएमसीएच में लिया जाएगा. वहीं परिजनों ने बताया कि मनोज सुबह में घर पर नहीं मिला, जिसके बाद दुकान पर भी खोजबीन की गई, वहां भी मनोज नहीं मिला. मनोज की पत्नी रूपा घर के पास गोदाम में जब किसी काम से गई तो उसने देख की मनोज ने फांसी लगा ली है, जिसके बाद उसे आनन-फानन पीएमसीएच ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.