ETV Bharat / state

महाजनों से तंग आकर दुकानदार ने की खुदकुशी, कार्रवाई की मांग को लेकर थाना में हंगामा

धनबाद के धनसार थाना क्षेत्र में एक दुकानदार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों ने बताया कि मनोज ने लॉकडाउन के दौरान महाजनों से पैसे लिए थे, जिसके बाद महाजन उन्हें पैसे के लिए प्रताड़ित कर रहे थे, जिससे तंग आकर उन्होंने यह कदम उठाया.

A shopkeeper committed suicide in Dhanbad
थाना में हंगामा
author img

By

Published : Aug 16, 2020, 4:57 PM IST

धनबाद: जिले के धनसार थाना क्षेत्र के जोड़ाफाटक के पास समोसा की दुकान लगाने वाले दुकानदार मनोज साव ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उसने महाजनों से लाखों रुपये का कर्ज लिया था, जिसके बाद महाजन उसे पैसे के लिए प्रताड़ित कर रहा था, जिसके बाद उसने तंग आकर यह खौफनाक कदम उठाया. इस मामले में मनोज के परिजनों ने पुलिस पर महाजनों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया और धनसार थाना में जमकर हंगामा किया.

देखें पूरी खबर
मनोज साव की पत्नी रूपा देवी और उनके बेटे ने बताया कि लॉकडाउन के पहले मनोज ने 6 लाख रुपये महाजनों से कर्ज लिए थे, लॉकडाउन होने के कारण वह रुपए लौटाने में असक्षम हो गए थे, जिसके कारण वह परेशान चल रहे थे. परिजनों ने बताया कि महाजन उन्हें लगातार प्रताड़ित कर रहे थे, बीती रात भी महाजन ने घर पहुंच कर उनके साथ मारपीट की थी, रुपए नहीं लौटाने पर जान मारने की धमकी और सारा सामान घर से उठाकर बाहर फेंक देने का चेतावनी भी दिया था. परिजनों का आरोप है कि महाजनों की प्रताड़ना से तंग आकर ही मनोज ने आत्महत्या की है.

इसे भी पढ़ें:- धनबादः पारिवारिक विवाद में महिला ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस


घटना के बाद मनोज के परिजन स्थानीय लोगों के साथ मामला दर्ज कराने धनसार थाना पहुंचे, लेकिन पुलिस ने शिकायत नहीं ली, जिसके बाद परिजन और स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया है. धनसार थाना पुलिस के समझाने के बाद हंगामा शांत हुआ. पुलिस ने बताया कि मनोज की मौत पीएमसीएच ले जाने के दौरान हुई है और उनका शव भी वहीं है, इसलिए परिजनों का बयान पीएमसीएच में लिया जाएगा. वहीं परिजनों ने बताया कि मनोज सुबह में घर पर नहीं मिला, जिसके बाद दुकान पर भी खोजबीन की गई, वहां भी मनोज नहीं मिला. मनोज की पत्नी रूपा घर के पास गोदाम में जब किसी काम से गई तो उसने देख की मनोज ने फांसी लगा ली है, जिसके बाद उसे आनन-फानन पीएमसीएच ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

धनबाद: जिले के धनसार थाना क्षेत्र के जोड़ाफाटक के पास समोसा की दुकान लगाने वाले दुकानदार मनोज साव ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उसने महाजनों से लाखों रुपये का कर्ज लिया था, जिसके बाद महाजन उसे पैसे के लिए प्रताड़ित कर रहा था, जिसके बाद उसने तंग आकर यह खौफनाक कदम उठाया. इस मामले में मनोज के परिजनों ने पुलिस पर महाजनों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया और धनसार थाना में जमकर हंगामा किया.

देखें पूरी खबर
मनोज साव की पत्नी रूपा देवी और उनके बेटे ने बताया कि लॉकडाउन के पहले मनोज ने 6 लाख रुपये महाजनों से कर्ज लिए थे, लॉकडाउन होने के कारण वह रुपए लौटाने में असक्षम हो गए थे, जिसके कारण वह परेशान चल रहे थे. परिजनों ने बताया कि महाजन उन्हें लगातार प्रताड़ित कर रहे थे, बीती रात भी महाजन ने घर पहुंच कर उनके साथ मारपीट की थी, रुपए नहीं लौटाने पर जान मारने की धमकी और सारा सामान घर से उठाकर बाहर फेंक देने का चेतावनी भी दिया था. परिजनों का आरोप है कि महाजनों की प्रताड़ना से तंग आकर ही मनोज ने आत्महत्या की है.

इसे भी पढ़ें:- धनबादः पारिवारिक विवाद में महिला ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस


घटना के बाद मनोज के परिजन स्थानीय लोगों के साथ मामला दर्ज कराने धनसार थाना पहुंचे, लेकिन पुलिस ने शिकायत नहीं ली, जिसके बाद परिजन और स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया है. धनसार थाना पुलिस के समझाने के बाद हंगामा शांत हुआ. पुलिस ने बताया कि मनोज की मौत पीएमसीएच ले जाने के दौरान हुई है और उनका शव भी वहीं है, इसलिए परिजनों का बयान पीएमसीएच में लिया जाएगा. वहीं परिजनों ने बताया कि मनोज सुबह में घर पर नहीं मिला, जिसके बाद दुकान पर भी खोजबीन की गई, वहां भी मनोज नहीं मिला. मनोज की पत्नी रूपा घर के पास गोदाम में जब किसी काम से गई तो उसने देख की मनोज ने फांसी लगा ली है, जिसके बाद उसे आनन-फानन पीएमसीएच ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.