धनबाद: जिले के बाघमारा के लुती पहाड़ी के जंगल में एक सांप के जोड़े को प्रणय क्रीड़ा करते देखा गया. यह दृष्य देखने लायक था. जहां दो सांप अठखेलियां कर रहे थे. इस दृष्य का वीडियो लोगों के लिए एक चर्चा का विषय बन गया है.
जहां लॉकडाउन के कारण मानव जीवन की आधुनिकता भरी जिंदगी पूरी तरह से थम चुकी है. सड़कों पर चलने वाली गाड़ियों के शोर और विभिन्न तरह के हलचल बंद हो गए हैं. वहीं धनबाद में प्रकृति की पुरानी छटा देखेने को मिली है, जो कि आधुनिकता के दौर में शायद ही कहीं देखने को मिल सकती है.
इसे भी पढे़ं:- धनबाद में मौसम का बदला मिजाज, दोपहर में ही छाया अंधेरा
जिले के बाघमारा के लूटी पहाड़ी जंगल मे एक बेहद ही दुर्लभ दृश्य देखने को मिला. जहां सांप के एक जोड़े को प्रणय क्रीड़ा करते देखा गया. इलाके में यह दृश्य कौतूहल का विषय बना हुआ है.