धनबादः जिले के बाघमारा में मधुबन थाना क्षेत्र अंतर्गत खरखरी ओपी में रंगदारी वसूली करने वाले युवकों ने साइकिल से कोयला ढुलाई कर रहे युवक की पिटाई कर दी. भुक्तभोगी युवक महुदा थाना क्षेत्र का निवासी है. युवक के समर्थन में मारपीट करनेवाले एक युवक को महुदा मोड़ में पकड़कर बंधक बना लिया.
पुलिस के नाम पर 200 रुपया वसूली
महुदा थाना अंतर्गत महुदा मोड़ में स्थानीय ग्रामीणों ने इस घटना के विरोध में हंगामा बरपाना शुरू कर दिया. मामले की पड़ताल में पता चला कि खरखरी ओपी में मारपीट की घटना हुई है. कुछ युवक ओपी थाना के पुलिस के नाम पर साइकिल से कोयला ढुलाई करने वाले लोगों से रंगदारी वसूलते हैं. प्रत्येक साइकिल वाले से पुलिस के नाम पर 200 रुपया वसूली की जाती है. जिसमें से आधा रंगदारी करने वाले युवक और आधा पुलिस को दिया जाता है. हालांकि, पुलिस के नाम पर वसूली से पुलिस इनकार कर रहे है. इसी क्रम में साइकिल द्वारा कोयला ढुलाई करने वाले कांड्रा गाव के स्थानीय युवक को खरखरी स्टेशन के समीप मधुबन थाना अंतर्गत नवागढ़ पुल के समीप कुछ युवकों ने बुरी तरह मारा. इसी के विरोध में भुक्तभोगी घायल युवक के समर्थन में मारपीट करनेवाले एक युवक को महुदा मोड़ में पकड़कर बंधक बना लिया और काफी संख्या में लोग जमा हो गए.
यह भी पढ़ें- नीतीश कुमार का झारखंड दौरा स्थगित, अरूण जेटली के निधन के कारण लिया गया फैसला
डीएसपी मनोज कुमार ने किया बीच-बचाव
मामले को गंभीर होता देख बाघमारा डीएसपी मनोज कुमार सहित कई थानों के बल मौके पर पहुंचकर बंधक युवक को मुक्त कराकर, घटना में संबंधित लोगों को थाना जाकर शिकायत करने की सलाह दी गयी. साथ ही डीएसपी महोदय ने लोगों को समझा-बुझाकर हंगामा को शांत कराया.