धनबादः जिले के बाघमारा के पोचरी बस्ती निवासी छोटु राय के चार वर्षीय पुत्र रितिक की मौत करंट लगने से हो गयी. इस घटना से बच्चे का पूरा परिवार सदमें में है. ग्रामीणों में बिजली विभाग की लापरवाही को लेकर काफी गुस्सा है.
रितिक के पिता ने बताया कि वो खेलने गया था. इसी दौरान घर के बाहर वह बिजली पोल के पास पहुंच गया. पोल के सपोर्ट के लिये एक लोहे का तार लगाया हुआ है. जिसको उसके बेटे ने छू दिया. आनन फानन में उसे डॉक्टर के पास ले जाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी.
मासूम की मौत की घटना सुनकर दर्जनों ग्रामीण मृतक के घर पहुंचे. ग्रामीणों ने बिजली विभाग को मासूम बच्चे की मौत का जिम्मेदार ठहराया. इस घटना को लेकर ग्रामीणों में काफी गुस्सा है.
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे आजसू नेता सुभाष राय ने कहा कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण एक मासूम बच्चे की मौत हो गयी. गांव में बिजली विभाग के लोग मेंटनेंस के लिये नहीं आते, जिस कारण किसी को पता नहीं चला कि तार में करंट है. उन्होंने कहा कि बिजली विभाग के अधिकारियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिये. सुभाष राय ने मृतक के परिजनों को दस लाख के मुआवजा देने की मांग की. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि व्यवस्था ठीक नहीं की गया तो आजसू पार्टी उग्र आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटेगी. मौके पर बरोरा थाना प्रभारी विनोद शर्मा ने पहुंच कर परिवार वालों से मामले की पूछताछ की और मृत बच्चे का पोस्टमार्टम करवाने को कहा.