ETV Bharat / state

धनबाद: सरकारी अनाज की कालाबाजारी, 80 क्विंटल चावल जब्त - धनबाद जिला प्रशासन

धनबाद के रांगामाटी में एक गोदाम में प्रशासन की ओर से छापेमारी की गई. कुल 80 क्विंटल सरकारी चावल जब्त किया गया है. आगे की कार्रवाई करने में प्रशासन जुट गया है.

80 quintal FCI rice seized in dhanbad
धनबाद: 80 क्विंटल FCI का चावल जब्त, सरकारी अनाज की कालाबजारी
author img

By

Published : May 13, 2021, 12:08 PM IST

धनबाद: जिला प्रशासन की सख्ती के बावजूद सरकारी अनाज की कालाबाजारी करने से कारोबारी बाज नहीं आ रहे हैं. बलियापुर थाना क्षेत्र के रांगामाटी में एक गोदाम में प्रशासन की ओर से छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान 80 क्विंटल एफसीआई का चावल जब्त किया गया है. एफसीआई मार्का लगे बोरी से चावल निकालकर सामान्य बोरी में भरकर सील करने के बाद चावल को बाजार में बेचे जाने की बात सामने आई है.

देखें पूरी खबर
इसे भी पढ़ें- ETV BHARAT IMPACT: रांची में खराब जल मीनार की मरम्मत का काम शुरू, लोगों ने जताई खुशी
बलियायपुर बीडीओ रतन कुमार और सीओ रामप्रवेश कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान बलियायपुर थाना की पुलिस भी साथ रही. मामले की जानकारी देते हुए बीडीओ रतन कुमार ने बताया कि सरकारी अनाज की कालाबाजारी गोदाम में की जा रही थी. एफसीआई के मार्का लगे बोरियों से चावल को सामान्य बोरियों में भरकर चावल की कालाबाजारी की जा रही थी. मौके से मार्का लगे खाली बोरियां और सामान्य बोरियां बरामद हुई है. इसके साथ पैकिंग मशीन भी पाया गया है. गोदाम के संचालक का नाम अशोक भगत है. छापेमारी के दौरान वो फरार हो गया. फिलहाल प्रशासन आगे की कार्रवाई में जुट गया है.

धनबाद: जिला प्रशासन की सख्ती के बावजूद सरकारी अनाज की कालाबाजारी करने से कारोबारी बाज नहीं आ रहे हैं. बलियापुर थाना क्षेत्र के रांगामाटी में एक गोदाम में प्रशासन की ओर से छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान 80 क्विंटल एफसीआई का चावल जब्त किया गया है. एफसीआई मार्का लगे बोरी से चावल निकालकर सामान्य बोरी में भरकर सील करने के बाद चावल को बाजार में बेचे जाने की बात सामने आई है.

देखें पूरी खबर
इसे भी पढ़ें- ETV BHARAT IMPACT: रांची में खराब जल मीनार की मरम्मत का काम शुरू, लोगों ने जताई खुशी
बलियायपुर बीडीओ रतन कुमार और सीओ रामप्रवेश कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान बलियायपुर थाना की पुलिस भी साथ रही. मामले की जानकारी देते हुए बीडीओ रतन कुमार ने बताया कि सरकारी अनाज की कालाबाजारी गोदाम में की जा रही थी. एफसीआई के मार्का लगे बोरियों से चावल को सामान्य बोरियों में भरकर चावल की कालाबाजारी की जा रही थी. मौके से मार्का लगे खाली बोरियां और सामान्य बोरियां बरामद हुई है. इसके साथ पैकिंग मशीन भी पाया गया है. गोदाम के संचालक का नाम अशोक भगत है. छापेमारी के दौरान वो फरार हो गया. फिलहाल प्रशासन आगे की कार्रवाई में जुट गया है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.