धनबाद: कोयलांचल में कोरोना को हराकर लगातार स्वस्थ होकर मरीज अपने घर लौट रहे हैं. कोरोना को हराकर मंगलवार को सात अस्पताल से 68 लोग डिस्चार्ज होकर अपने घर लौट गए.
इस संबंध में उपायुक्त उमा शंकर सिंह ने बताया कि आज निरसा पॉलिटेक्निक से 20, रेलवे भूली से 18, पीएमसीएच कैथ लैब से 15, टाटा अस्पताल जामाडोबा से 7, बीसीसीएल भूली और सिम्फर से तीन-तीन और वेडलॉक ग्रींस से 2 व्यक्ति को डिस्चार्ज किया गया. कोरोना को हराने वाले सभी लोगों को हेल्थ किट प्रदान कर सम्मान के साथ अस्पताल से डिस्चार्ज कर 14 दिनों के होम कोरेंटिन में उनके घर भेज दिया है.
कोरोना को लगातार मात दे रहे लोग, 68 लोग ठीक होकर लौटे घर - धनबाद में कोरोना से ठीक होकर 68 मरीज घर लौटे
धनबाद में कोरोना को हराकर लगातार स्वस्थ होकर मरीज अपने घर लौट रहे हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को कोरोना से ठीक होकर 68 मरीज घर लौट गए.
धनबाद: कोयलांचल में कोरोना को हराकर लगातार स्वस्थ होकर मरीज अपने घर लौट रहे हैं. कोरोना को हराकर मंगलवार को सात अस्पताल से 68 लोग डिस्चार्ज होकर अपने घर लौट गए.
इस संबंध में उपायुक्त उमा शंकर सिंह ने बताया कि आज निरसा पॉलिटेक्निक से 20, रेलवे भूली से 18, पीएमसीएच कैथ लैब से 15, टाटा अस्पताल जामाडोबा से 7, बीसीसीएल भूली और सिम्फर से तीन-तीन और वेडलॉक ग्रींस से 2 व्यक्ति को डिस्चार्ज किया गया. कोरोना को हराने वाले सभी लोगों को हेल्थ किट प्रदान कर सम्मान के साथ अस्पताल से डिस्चार्ज कर 14 दिनों के होम कोरेंटिन में उनके घर भेज दिया है.