धनबाद: वैश्विक माहमारी कोरोना से पूरा विश्व परेशान है. भारत भी अछूता नहीं है. विश्व में संक्रमित मरीजों की संख्या में भारत का दूसरा स्थान है. लगातार लगभग 1 लाख मरीजों की संख्या देश में बढ़ रही है. लेकिन झारखंड में मरीजों के ठीक होने का औसत काफी अच्छा है. लोग लगातार कोरोना को मात देकर अपने घर लौट रहे हैं.
लगातार ठीक हो रहे हैं मरीज
कोयलांचल धनबाद में भी अब लगभग प्रतिदिन कोरोना के नए मरीज मिल रहे हैं. इसके बावजूद कोरोना को मात देने वालों की भी संख्या काफी अधिक है. बुधवार को भी कोरोना को हराकर 60 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया. इस संबंध में उपायुक्त उमा शंकर सिंह ने बताया कि आज क्षेत्रिय रेलवे प्रशिक्षण संस्थान भूली से 10 और अन्य अस्पतालों से 50 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया. सभी लोगों को हेल्थ किट प्रदान कर सम्मान के साथ अस्पताल से डिस्चार्ज कर 14 दिनों के होम क्वारंटाइन में उनके घर भेज दिया है.