ETV Bharat / state

धनबादः शिक्षक से 56 हजार रुपए लूटकर आरोपी फरार, पुलिस जांच में जुटी - धनबाद में अपराध की खबरें

धनबाद में लुबी सर्कुलर रोड स्थित कला भवन के समीप अपराधियों ने एक शिक्षक से 56 हजार रुपए लूट लिए. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

शिक्षक से लूट
शिक्षक से लूट
author img

By

Published : Dec 19, 2020, 10:21 PM IST

धनबादः सदर थाना क्षेत्र के लुबी सर्कुलर रोड स्थित कला भवन के समीप बाइक सवार अपराधियों ने एक शिक्षक को अपना शिकार बनाते हुए लूट की घटना को अंजाम दिया है. मनोरम नगर के रहने वाले शिक्षक रामरत्न प्रसाद से अपराधी 56 हजार लूटकर फरार हो गए. शनिवार की शाम बाइक सवार दो अपराधियों ने एक शिक्षक से 60 हजार रु लूट लिए.घटना कला भवन के समीप घटी.

भुक्तभोगी शिक्षक राम रत्न प्रसाद (56 वर्ष) बैंक मोड़ स्थित केनरा बैंक से 60 हजार रुपये की निकासी कर पैसा हैंड बैग में भरकर मनोरम नगर अपने घर आ रहे थे.

यह भी पढ़ेंः रांचीः सेल के डीजीएम ने की आत्महत्या, डिप्रेशन के चलते उठाया कदम

कला भवन के समीप बाइक सवार दो अपराधियों ने उनके हैंड बैग पर झपट्टा मारकर नोटों से भरे बैग लेकर भाग निकले. राम रत्न प्रसाद ने काफी शोर भी मचाया पर अपराधी फरार हो गए.

घटना की सूचना पाकर धनबाद थाना प्रभारी दलबल के साथ घटना स्थल पहुंचकर आवश्यक छानबीन शुरू की. भुक्तभोगी ने बताया उनके हैंड बैग में 60 हजार नकद के अलावा सैमसंग का एक मोबाइल , आधार कार्ड पैनकार्ड , बैंक पासबुक , पोस्ट ऑफिस पासबुक भी था. राम रत्न प्रसाद ने धनबाद थाने में लूट की लिखित शिकायत दर्ज कराई है. राम रत्न प्रसाद सेंट्रल स्कूल में कार्यरत हैं.

धनबादः सदर थाना क्षेत्र के लुबी सर्कुलर रोड स्थित कला भवन के समीप बाइक सवार अपराधियों ने एक शिक्षक को अपना शिकार बनाते हुए लूट की घटना को अंजाम दिया है. मनोरम नगर के रहने वाले शिक्षक रामरत्न प्रसाद से अपराधी 56 हजार लूटकर फरार हो गए. शनिवार की शाम बाइक सवार दो अपराधियों ने एक शिक्षक से 60 हजार रु लूट लिए.घटना कला भवन के समीप घटी.

भुक्तभोगी शिक्षक राम रत्न प्रसाद (56 वर्ष) बैंक मोड़ स्थित केनरा बैंक से 60 हजार रुपये की निकासी कर पैसा हैंड बैग में भरकर मनोरम नगर अपने घर आ रहे थे.

यह भी पढ़ेंः रांचीः सेल के डीजीएम ने की आत्महत्या, डिप्रेशन के चलते उठाया कदम

कला भवन के समीप बाइक सवार दो अपराधियों ने उनके हैंड बैग पर झपट्टा मारकर नोटों से भरे बैग लेकर भाग निकले. राम रत्न प्रसाद ने काफी शोर भी मचाया पर अपराधी फरार हो गए.

घटना की सूचना पाकर धनबाद थाना प्रभारी दलबल के साथ घटना स्थल पहुंचकर आवश्यक छानबीन शुरू की. भुक्तभोगी ने बताया उनके हैंड बैग में 60 हजार नकद के अलावा सैमसंग का एक मोबाइल , आधार कार्ड पैनकार्ड , बैंक पासबुक , पोस्ट ऑफिस पासबुक भी था. राम रत्न प्रसाद ने धनबाद थाने में लूट की लिखित शिकायत दर्ज कराई है. राम रत्न प्रसाद सेंट्रल स्कूल में कार्यरत हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.