धनबाद: झरिया पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने जिले के बोरापट्टी से 5 मोबाइल चोर को गिरफ्तार किया है, साथ ही इन चोरों के पास से कई मोबाइल भी बरामद किये हैं.
मामले में झरिया थाना प्रभारी प्रमोद सिंह ने बताया कि लगातार झरिया बाजार से मोबाइल चोरी की शिकायत मिल रही थी, जिसके बाद पुलिस ने एक टीम का गठन कर बोरापट्टी में छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान पांच मोबाइल चोर को गिरफ्तार किया गया, साथ ही इसके पास से 8 मोबाइल भी बरामद किये हैं. पुलिसिया पूछताछ में इन चोरों ने मोबाइल चोरी की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.
ये भी पढ़ें-धोनी की बेटी पर हुई अभद्र टिप्पणी, महिला कांग्रेस अध्यक्ष ने की सख्त कार्रवाई की मांग
चोरों में संतलाल राम, गुकू रवानी, सोनू कुमार साहू, राजकुमार ठाकुर, रामचंद्र दल और अजय पासी गिरफ्तार किए गए हैं. थाना प्रभारी ने झरिया बाजार के दुकानदारों से अपील की है कि वे अपने दुकान के सामने ग्राहकों को मोबाइल सुरक्षित रखने के पोस्टर लगाएं, ताकि मोबाइल चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाई जा सके.