लातेहारः जिले के मनिका थाना क्षेत्र के मानिकडीह गांव में अवैध पत्थर खदान में कराए गए माइंस विस्फोट में 4 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी मजदूरों को इलाज के लिए पलामू के तुम्मागड़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दरअसल मानिकडीह गांव में संचालित अवैध पत्थर माइंस में विस्फोट कर पत्थर को तोड़ा जा रहा था. इस काम में मजदूरों को लगाया गया था. इसी दौरान अचानक विस्फोट हो गया. जिस के चपेट में आने से मजदूर अर्जुन उरांव, जोगेश्वर उरांव, अरुण उरांव और नंद देव उरांव गंभीर रूप से घायल हो गए. चारों मजदूरों के चेहरे पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए है. घटना के बाद वहां काम कर रहे दूसरे मजदूरों ने आनन-फानन में चारों को तुमबागड़ा अस्पताल में भर्ती कराया.
ये भी पढ़ें- दुमका: जम्मू कश्मीर से धारा 370 खत्म, मंत्री लुईस मरांडी ने की मोदी सरकार की सराहना
सभी मजदूर मानिकडीह गांव के ही रहने वाले हैं. मजदूरों की स्थिति काफी चिंताजनक बनी हुई है. बता दें कि मनिका थाना क्षेत्र के इस गांव में इस अवैध पत्थर खदान में 1 साल पहले भी दबकर 2 मजदूरों की मौत हो गई थी.