धनबादः जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हो गई है. इसमें चितरंजन में रेलवे टेक्नीशियन के पद पर तैनात 56 वर्षीय रामदास और उसकी पत्नी बिजोला दास शामिल हैं. इसके साथ ही सड़क हादसे में मरने वालों में एक गिरिडीह के रहने वाले सब्जी विक्रेता सुखदेव प्रसाद वर्मा और अन्य एक महिला भी है.
ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर
पहली घटना निरसा थाना क्षेत्र के मुग्मा की है. यहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक पर सवार पति-पत्नी को रौंद डाला. जिसके कारण मौके पर ही दोनों की मौत हो गई. पति का नाम रामपदो दास है. पत्नी का नाम बिजोला दास है. दोनों जामताड़ा जिले के मिहिजाम थाना क्षेत्र के गोराई नाला के रहने वाले थे. सोमवार को जिले के सुगियाडीह स्थित अपनी बेटी के ससुराल पहुंचे थे. चितरंजन में रामपदो टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत थे. बाइक से दोनों सुगियाडीह निकले थे. इस दौरान निरसा के मुग्मा स्थित डिनोबली मोड़ के समीप एनएच-2 पर एक ट्रक ने उन्हें रौंद डाला. जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें- खदानों में जमा पानी से होगा पटवन, सिंचाई परियोजनाओं पर फोकस, चेक डैम का बनेगा डाटा
सब्जी विक्रेता की मौत
दूसरी घटना गोविंदपुर पोखरिया मोड़ के समीप की है. गिरिडीह जिले के गांडेय थाना क्षेत्र के महतुडीह के रहने वाले सुखदेव प्रसाद वर्मा पिकअप वैन में पीछे सवार होकर गोविंदपुर जा रहे थे. इस दौरान पिकअप वैन के आगे ठोकर आ जाने के कारण वह नीचे सड़क पर गिर पड़ा. जिससे उसकी मौत हो गई. गोविंदपुर में लगने वाले हटिया बाजार में वह सब्जी बेचने आया करता था.
वृद्ध महिला की सड़क हादसे में मौत
तीसरी घटना सुदामडीह थाना क्षेत्र की है. झरिया सिंदरी मुख्य सड़क मार्ग पर पाथरडीह बस स्टैंड के समीप एक तेज रफ्तार कार ने एक वृद्ध महिला को कुचल डाला. इस घटना में कार का चालक भी घायल है. पुलिस ने दोनों को एसएनएमएमसीएच भेजा है, जहां डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया. जबकि चालक का इलाज चल रहा है.