धनबादः जिले में अपराध की योजना बना रहे तीन अपराधियों को झरिया थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इन अपराधियों के पास से दो पिस्टल और 5 जिंदा गोली भी बरामद किया गया है.
इसे भी पढ़ें- दुमका और बेरमो सीट पर होगी महागठबंधन की जीत, कोरोना काल में सरकार का काम काबिले तारीफ: आलमगीर
सिंदरी एसडीपीओ अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी ऐना कोलियरी भगतडीह में किसी बड़े अपराध की घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. झरिया थाना की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ऐना तालाब के समीप छापेमारी की. यहां स्थित एक नीम के पेड़ के पास अपराधी हथियार से लैस होकर अपराध की योजना बनाने में जुटे थे.
पुलिस के पहुंचने के बाद अपराधी भागने लगे. पुलिस ने दौड़ाकर तीन अपराधियों को धर दबोचा. इनमें से एक अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा. शुभम कुमार उर्फ छोटू भुइयां, कारू भुइयां और दीपक भैया को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार किया है. तलाशी के दौरान शुभम और कालू के पास से 1-1 लोडेड देशी पिस्टल और दीपक भुइयां की जेब से दो जिंदा गोली बरामद की. इसके साथ ही कुछ दूरी पर 3 जिंदा गोली और भी मिली हैं.
पुलिस को देख फरार हुए अपराधी का नाम समर पासवान उर्फ चुन्नू है. तीनों अपराधियों ने स्वीकार किया कि भूली क्वार्टर के आस-पास एक बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे, जिसकी योजना बना रहे थे.