धनबाद: कोरोना वायरस पूरे विश्व में फैल चुका है. कोरोना से मौत का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है. इस बीच धनबाद जिले से एक अच्छी खबर आई है. यहां कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अपने घर वापस लौट रहे हैं. धनबाद जिले में एक राहत की खबर ये है कि यहां कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है.
धनबाद जिले में शुक्रवार को कोविड-19 अस्पताल (सेंट्रल अस्पताल) से कोरोना को हराकर 29 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौटे, इसमें 3 महिला, 25 पुरुष और एक बच्चा शामिल है. धनबाद में कोरोनो को मात देने वालों की संख्या 95 हो गई है.
पढ़ें:SPECIAL: मनरेगा में कार्य दिवस और मानदेय बढ़ोतरी को लेकर पेंच बरकरार
स्वस्थ हुए मरीजों का आंकड़ा
- 27 अप्रैल को 2 मरीज ठीक होकर अपने घर लौटे
- 26 मई को 2 मरीज ठीक होकर अपने घर लौटे
- 31 मई को 6 मरीज ठीक होकर अपने घर लौटे
- 2 जून को 2 मरीज ठीक होकर अपने घर लौटे
- 3 जून को 1 मरीज ठीक होकर अपने घर लौटा
- 5 जून को 37 मरीज ठीक होकर अपने घर लौटे
- 6 जून को 4 मरीज ठीक होकर अपने घर लौटे
- 7 जून को 12 मरीज ठीक होकर अपने घर लौटे
- 12 जून को 29 मरीज ठीक होकर अपने घर लौटे है.
धनबाद जिले में कुल 95 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं, जिसमें एक महिला (77)कैंसर पीड़ित है.
बता दें, धनबाद जिले में कोरोना से पॉजिटिव कुल114 मरीज मिले हैं, जिनमें 95 स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. बाकी का इलाज कोविड-19 अस्पताल में जारी है.