जमशेदपुर: टाटा स्टील की तरफ से संचालित टाटा मेन अस्पताल के 26 डॉक्टरों के नौकरी छोड़ने का मामला काफी छाया रहा था. इसको लेकर तरह-तरह की बातें कही गई, लेकिन इसके साथ ही टीएमएच में 25 नए डॉक्टरों ने ज्वाइन किया है.
टाटा मेन अस्पताल
इसमें ट्रेनिंग और कुछ सीनियर लेवल के डॉक्टर भी शामिल है. कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए डॉक्टरों का ज्वाइन करना अच्छा संकेत है. इससे मरीजों के देखरेख व उनके इलाज में सहूलियत होगी. डॉक्टरों की कमी पूरी होगी.
इसे भी पढ़ें-धनबाद सदर अस्पताल में डायलिसिस यूनिट का उद्घाटन, कोविड-19 के मरीजों को मिलेगी सुविधा
26 डॉक्टरों ने छोड़ी नौकरी
वहीं हाल ही में जिन 26 डॉक्टरों ने नौकरी छोड़ी थी, वे सभी प्रशिक्षु थे. साथ वे वैसे डॉक्टर थे जिन्हें आगे पढ़ाई के लिए जाना होता है. नीट का परिणाम आने के बाद उन्हें नौकरी छोड़ कर जाना ही था. लेकिन इस कोरोना काल में ये प्रशिक्षु डॉक्टर भी अस्पताल के काफी अहम थे, लेकिन अब फिर से नए डॉक्टरों का ज्वाइन करना अस्पताल के लिए राहत की बात है.