धनबादः पूरे झारखंड में कोरोना का कहर है. हर दिन सैकड़ों नए मामले सामने आ रहे हैं. इस बीच धनबाद जिला से राहत भरी खबर है. रविवार की रात कोविड 19 अस्पताल (सेन्ट्रल अस्पताल) से 17 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं, इसमें 7 महिलाएं एवं 10 पुरूष शामिल हैं. स्वस्थ होने वाली एक महिला की उम्र 73 वर्ष है. इन लोगों को अस्पताल प्रबंधन ने फूल देकर विदा किया और होम क्वारंटाइन को लेकर कई हिदायत और सलाह दी.
इसे भी पढ़ें- धनबाद: SSLNT हॉस्पिटल में 'राउंड द क्लॉक' ड्यूटी के लिए डॉक्टर-नर्स की प्रतिनियुक्ति
झारखंड में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. हालात लगातार भयावह होते जा रहे हैं. रविवार को 530 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. अब राज्य में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 18,156 पहुंच गया है. इनमें कुल 8,998 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं. वहीं, राज्य में कोरोना से अब तक 177 लोगों की मौत हो चुकी है. अब तक राज्य में कुल 3,80,330 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. अगर बात करें झारखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट की तो यह 49.38% है. वहीं, राज्य में मृत्यु दर 0.97% हो गई है.