ETV Bharat / state

धनबाद: ट्रेन की 13 बोगियों को बनाया गया आइसोलेशन वार्ड, एडीआरएम ने व्यवस्था का लिया जायजा - धनबाद में एडीआरएम ने आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया

धनबाद में कोरोना संक्रमितों के लिए ट्रेन की 13 बोगियों को पूर्व-मध्य रेल धनबाद मंडल ने आइसोलेशन वार्ड बना दिया है. इसी को लेकर एडीआरएम बरकाकाना एससी चौधरी और स्वास्थ्य और रेलवे विभाग के अधिकारियों के साथ कोच का निरीक्षण किया.

Isolation ward of 13 train coaches made in Dhanbad
धनबाद में ट्रेन की 13 बोगियों को बनाया गया आइसोलेशन वार्ड
author img

By

Published : Jul 19, 2020, 8:32 PM IST

धनबाद: जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान भारतीय रेल कोरोना महामारी से निपटने के लिए कदम से कदम मिलाकर चल रही है. इसी कड़ी में कोरोना संक्रमितों के लिए ट्रेन की 13 बोगियों को पूर्व-मध्य रेल धनबाद मंडल ने आइसोलेशन वार्ड बना दिया है. बरकाकाना जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 4 पर इसे खड़ा किया गया है. जब आवश्यकता पड़ेगी तो इमरेजेंसी के तहत इसका उपयोग किया जाएगा. पहले जिला प्रशासन के द्वारा बनाए गए कोविड अस्पताल और शेल्टर होम का उपयोग किया जाएगा. इसके बाद यदि इसकी आवश्यकता पड़ती है तो उपयोग में लाया जाएगा.

ये भी पढ़ें: झारखंड में अब तक 5,399 लोग हुए कोरोना संक्रमित, 48 लोगों की हुई मौत

एडीआरएम बरकाकाना एससी चौधरी और स्वास्थ्य और रेलवे विभाग के अधिकारियों के साथ कोच का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद उन्होंने कई दिशा-निर्देश दिए हैं. एडीआरएम ने बताया कि 12 कोच के आइसोलेशन वार्ड में दो एसी कोच हैं. इस तरह से 12 कोच को आईसोलेशव वार्ड के रूप में प्रयोग में लाया जाएगा. इसमें से एक कोच मेडिकल स्टाफ और गार्ड के लिए रहेगा. एक कोच में 15 मरीजों को रखा जा सकता है. मेडिकल स्टाफ कोच में आक्सीजन सिलेंडर भी रहेगा. साथ ही आइसोलेशन वार्ड कोच के पास तक एंबुलेंस व स्वास्थ्य संबंधी गाड़ियों कैसे पहुंचेंगी उसके लिए रास्ते ठीक करने की क़वायद की जा रही है.

धनबाद: जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान भारतीय रेल कोरोना महामारी से निपटने के लिए कदम से कदम मिलाकर चल रही है. इसी कड़ी में कोरोना संक्रमितों के लिए ट्रेन की 13 बोगियों को पूर्व-मध्य रेल धनबाद मंडल ने आइसोलेशन वार्ड बना दिया है. बरकाकाना जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 4 पर इसे खड़ा किया गया है. जब आवश्यकता पड़ेगी तो इमरेजेंसी के तहत इसका उपयोग किया जाएगा. पहले जिला प्रशासन के द्वारा बनाए गए कोविड अस्पताल और शेल्टर होम का उपयोग किया जाएगा. इसके बाद यदि इसकी आवश्यकता पड़ती है तो उपयोग में लाया जाएगा.

ये भी पढ़ें: झारखंड में अब तक 5,399 लोग हुए कोरोना संक्रमित, 48 लोगों की हुई मौत

एडीआरएम बरकाकाना एससी चौधरी और स्वास्थ्य और रेलवे विभाग के अधिकारियों के साथ कोच का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद उन्होंने कई दिशा-निर्देश दिए हैं. एडीआरएम ने बताया कि 12 कोच के आइसोलेशन वार्ड में दो एसी कोच हैं. इस तरह से 12 कोच को आईसोलेशव वार्ड के रूप में प्रयोग में लाया जाएगा. इसमें से एक कोच मेडिकल स्टाफ और गार्ड के लिए रहेगा. एक कोच में 15 मरीजों को रखा जा सकता है. मेडिकल स्टाफ कोच में आक्सीजन सिलेंडर भी रहेगा. साथ ही आइसोलेशन वार्ड कोच के पास तक एंबुलेंस व स्वास्थ्य संबंधी गाड़ियों कैसे पहुंचेंगी उसके लिए रास्ते ठीक करने की क़वायद की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.