धनबाद: शहर ही नहीं गांव में भी लोग कोरोना को लेकर सावधानी बरत रहे हैं. इसी बीच यूपी, झारखंड के कुछ शहरों में सड़कों पर नोट गिरे देखकर लोग इसे कोरोना का संक्रमण फैलाने की साजिश मान बैठे हैं. ऐसा ही मामला देखने को मिला बाघमारा के बीसीसीएल डुमरा क्षेत्रीय अस्पताल परिसर में. अस्पताल परिसर में सौ के दो और पांच सौ का एक नोट जमीन पर पड़ा पाया गया. नोटों को अलग-अलग रखकर उनपर पत्थर रखे हुए थे.
अस्पताल परिसर में इस तरह के नोट मिलने की खबर से अस्पताल प्रबंधन और अस्पताल कर्मी सकते में हैं. कुछ लोगों ने आशंका जताते हुए कहा कि नोटों के जरिए कोरोना बीमारी को फैलाने के मकसद से ऐसा किया गया है. मामले की जानकारी मिलने पर बाघमारा पुलिस मौके पर पहुंची. आसपास के लोगों और अस्पताल प्रबंधन से जानकारी ली. फिलहाल नोट अस्पताल परिसर में ही पड़े हुए हैं.