धनबादः राजगंज के गलीकुल्ही गांव के कुंए में गिरकर एक 10 साल के बच्चे की मौत हो गई. मृत बच्चे का नाम वरुण कुम्हार है. वहीं, स्थानीय लोगों की मदद से शव को कुंए से बाहर निकाला गया है. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.
ये भी पढ़ें-धनबादः विद्युत कर्मियों ने बकाया वेतन की मांग को लेकर कार्य किया ठप, मीटर रीडिंग का भी काम बंद
मिर्गी की बीमारी से था ग्रसित
मिली जानकारी के अनुसार, वरुण सोमवार की रात खाना खाने के बाद सो रहा था. सुबह होने के बाद वह कमरे में नहीं मिला. काफी खोजबीन की गई, लेकिन कहीं नहीं मिला. इस दौरान घर के पीछे का दरवाजा खुला हुआ पाया गया. वहीं, पास में ही उसका पैंट मिला. जब लोगों की नजर कुंए में गई, तो वरुण का शव कुएं में दिखाई दिया. परिजनों के मुताबिक वह मानसिक रूप से कमजोर था और मिर्गी की बीमारी से भी ग्रसित था. आशंका जताई जा रही है कि शौच के लिए वह घर से निकला, लेकिन कुंए में घेराबंदी नहीं रहने के कारण वह उसमे गिर गया.