ETV Bharat / state

धनबाद: पं बंगाल भगाने का प्रयास कर रहे 10 धर्म प्रचारक पकड़ाए, पूछताछ में किए कई अहम खुलासे - corona effect in jharkhand

दिल्ली के तबलीगी जमात में कोरोना को लेकर हुए खुलासे के बाद देश में सभी जगह अलर्ट है. शक के आधार पर बड़े पैमाने पर सर्च अभियान चलाए जा रहे हैं. धनबाद में धर्म प्रचारकों को पकड़ने के बाद जांच के लिए भेजा गया.

10 धर्म प्रचारक पकड़ाए
10 धर्म प्रचारक पकड़ाए
author img

By

Published : Apr 3, 2020, 9:03 AM IST

धनबाद: देश में कोरोना का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. चारों ओर दहशत बरकरार है. दिल्ली के तबलीगी जमात में कोरोना के मामले पाये जाने पर देश में हड़कंप मचा हुआ है. कोरोना के इस कोहराम के बीच में भी मुस्लिम धर्म प्रचारक प्रशासन को सहयोग नहीं कर रहे हैं और अपनी जांच भी नहीं करवा रहे हैं.

जिले में कुछ इसी तरह का मामला सामने आया है. यहां पुलिस ने कुछ लोगों को पकड़ा है. ये लोग बंगाल भागने का प्रयास कर रहे थे. जानकारी के अनुसार सिंदरी इलाके में दामोदर नदी के रास्ते नाव से नदी पार कर पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जाते हुए सिंदरी पुलिस ने 10 धर्म प्रचारकों को पकड़ा है. इन सभी को पीएमसीएच जांच के लिए भेज दिया गया है.

गौरतलब है कि सिंदरी पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ धर्म प्रचारक गोविंदपुर से आकर सिन्दरी के सिन्दरी बस्ती दामोदर नदी के रास्ते नौकाघाट से पश्चिम बंगाल भाग रहे हैं.

इसके बाद सिंदरी पुलिस वहां पर पहुंची और पांच धर्म प्रचारकों को पकड़ा फिर उनकी निशानदेही पर बिहार के 5 और लोगों की धरपकड़ हुई. सभी को एंबुलेंस के माध्यम से जांच के लिए पीएमसीएच धनबाद में भेज दिया.

गोविंदपुर से बाइक से पहुंचे थे सिंदरी

इन धर्म प्रचारकों ने बताया कि वे लोग पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिला के पालोनजा गांव के निवासी हैं और विगत 21 फरवरी को गोविंदपुर थाना क्षेत्र के खैरुनीसा मस्जिद में आए थे.

वहां एक दिन जमात के बाद गोविंदपुर भित्तीया के ईदगाह मस्जिद, आसनबनी के जामा मस्जिद, गोरांगडीह मस्जिद, कंचनडीह के जामा मस्जिद, निरसा थाना क्षेत्र के पाण्ड्रा स्थित खैरुन आलम मस्जिद, निरसा रांगामाटा नई मस्जिद में जमातें की.

उसके बाद 21 मार्च से 1 अप्रैल तक सहराज मस्जिद, गोविंदपुर में जमात करने के बाद दो जिम्मेदारों के साथ वापस घर लौट रहे थे. उन्होंने बताया कि इन 10 लोगों को 12 बाइक के जरिए गोविंदपुर से सुबह 7 बजे सिन्दरी बस्ती नौकाघाट छोड़ गया. वहीं उन लोगों ने एक और खुलासा किया कि कुछ लोग बलियापुर थाना क्षेत्र में किसी दोस्त या रिश्तेदार के यहां छिपे हैं.

नौकाघाट से पार होने की थी तैयारी

उन्होंने यह भी बताया कि पश्चिम बंगाल निवासी खुर्शीद अंसारी सिन्दरी बस्ती नौकाघाट से वापस लेने के लिए नौका भेजने की तैयारी कर रहा था और ये लोग सुबह से ही उसी नौका के इंतजार में थे.

उन्होंने बताया कि खुर्शीद पश्चिम बंगाल घाट पर उनका इंतजार कर रहा था और दूरभाष पर संपर्क में था. सिन्दरी थाना प्रभारी सह निरीक्षक राज कपूर ने बताया कि सिन्दरी बस्ती नौकाघाट से कुल 10 धर्म प्रचारकों को पकड़ा गया है. सभी की जांच करवाई जाएगी.

धनबाद: देश में कोरोना का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. चारों ओर दहशत बरकरार है. दिल्ली के तबलीगी जमात में कोरोना के मामले पाये जाने पर देश में हड़कंप मचा हुआ है. कोरोना के इस कोहराम के बीच में भी मुस्लिम धर्म प्रचारक प्रशासन को सहयोग नहीं कर रहे हैं और अपनी जांच भी नहीं करवा रहे हैं.

जिले में कुछ इसी तरह का मामला सामने आया है. यहां पुलिस ने कुछ लोगों को पकड़ा है. ये लोग बंगाल भागने का प्रयास कर रहे थे. जानकारी के अनुसार सिंदरी इलाके में दामोदर नदी के रास्ते नाव से नदी पार कर पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जाते हुए सिंदरी पुलिस ने 10 धर्म प्रचारकों को पकड़ा है. इन सभी को पीएमसीएच जांच के लिए भेज दिया गया है.

गौरतलब है कि सिंदरी पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ धर्म प्रचारक गोविंदपुर से आकर सिन्दरी के सिन्दरी बस्ती दामोदर नदी के रास्ते नौकाघाट से पश्चिम बंगाल भाग रहे हैं.

इसके बाद सिंदरी पुलिस वहां पर पहुंची और पांच धर्म प्रचारकों को पकड़ा फिर उनकी निशानदेही पर बिहार के 5 और लोगों की धरपकड़ हुई. सभी को एंबुलेंस के माध्यम से जांच के लिए पीएमसीएच धनबाद में भेज दिया.

गोविंदपुर से बाइक से पहुंचे थे सिंदरी

इन धर्म प्रचारकों ने बताया कि वे लोग पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिला के पालोनजा गांव के निवासी हैं और विगत 21 फरवरी को गोविंदपुर थाना क्षेत्र के खैरुनीसा मस्जिद में आए थे.

वहां एक दिन जमात के बाद गोविंदपुर भित्तीया के ईदगाह मस्जिद, आसनबनी के जामा मस्जिद, गोरांगडीह मस्जिद, कंचनडीह के जामा मस्जिद, निरसा थाना क्षेत्र के पाण्ड्रा स्थित खैरुन आलम मस्जिद, निरसा रांगामाटा नई मस्जिद में जमातें की.

उसके बाद 21 मार्च से 1 अप्रैल तक सहराज मस्जिद, गोविंदपुर में जमात करने के बाद दो जिम्मेदारों के साथ वापस घर लौट रहे थे. उन्होंने बताया कि इन 10 लोगों को 12 बाइक के जरिए गोविंदपुर से सुबह 7 बजे सिन्दरी बस्ती नौकाघाट छोड़ गया. वहीं उन लोगों ने एक और खुलासा किया कि कुछ लोग बलियापुर थाना क्षेत्र में किसी दोस्त या रिश्तेदार के यहां छिपे हैं.

नौकाघाट से पार होने की थी तैयारी

उन्होंने यह भी बताया कि पश्चिम बंगाल निवासी खुर्शीद अंसारी सिन्दरी बस्ती नौकाघाट से वापस लेने के लिए नौका भेजने की तैयारी कर रहा था और ये लोग सुबह से ही उसी नौका के इंतजार में थे.

उन्होंने बताया कि खुर्शीद पश्चिम बंगाल घाट पर उनका इंतजार कर रहा था और दूरभाष पर संपर्क में था. सिन्दरी थाना प्रभारी सह निरीक्षक राज कपूर ने बताया कि सिन्दरी बस्ती नौकाघाट से कुल 10 धर्म प्रचारकों को पकड़ा गया है. सभी की जांच करवाई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.