धनबाद: धनबाद के राजगंज स्थित जीटी रोड पर स्कार्पियो की अन्य गाड़ी से टक्कर होने से सड़क हादसा हो गया है. जिसमें करीब 10 लोग घायल हैं जबकि दो लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है. इनमें 6 लोगों का इलाज धनबाद के निजी अस्पताल में चल रहा है और 4 लोगों को दुर्गापुर मिशन अस्पताल में रेफर किया गया है. ये हादसा बिहार के राजगीर से कोलकाता जाने के दौरान हुआ.
इसे भी पढे़ें: Road accident in Giridih: ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार महिला और बच्ची की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
बताया जा रहा है कि बिहार के राजगीर से स्कॉर्पियो पर सवार हो कर सभी लोग कोलकाता के उखरा जा रहे थे. इसी दौरान धनबाद के राजगंज स्थित जीटी रोड पर एक दूसरे वाहन से उनकी गाड़ी की टक्कर हो गई. मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में सभी को एसएनएमएमसीएच भेजा, जहां से चार लोगों को दुर्गापुर रेफर कर दिया गया. वहीं बाकी छह लोगों में महेंद्र मोदी, मंजू देवी, फूला देवी, दिलीप, सहदेव मोदी और अनन्या नाम की बच्ची का इलाज धनबाद के निजी अस्पताल में चल रहा है.
घायल लोगों ने बताया कि वह कोलकाता के उखड़ी के रहने वाले हैं. बिहार के राजगीर मेला घूमने के लिए गए थे. जब वे वहां से वापस अपने घर लौट रहे थे तो इस दौरान धनबाद राजगंज के पास एक वाहन से उनकी गाड़ी की टक्कर हो गई.
आपके बता दें कि आए दिन जिले में तेज रफतार से गाड़ी चलाने के चक्कर में लोग अपनी जान गवां रहे हैं. जिसपर पुलिस समय-समय रफ्तार पर लगाम लगाने का अभियान चला रही है. लेकिन जैसे ही अभियान सुस्त पड़ती है तो लोग फिर से तेज रफ्तार से अपने गाड़ी को चलाने लगते हैं. जिसका खामियाजा उन्हें अपनी जिंदगी गवा कर देनी पड़ती है.