धनबाद: कॉपरेटिव बैंक के करंट अकाउंट से एक्सिस बैंक के सिस्टम को हैक कर एक करोड़ 55 लाख की साइबर अपराधियों द्वारा की गई निकासी के मामले में साइबर पुलिस ने मनी ट्रेलिंग की जांच पड़ताल पूरी कर ली है. प्रथम दृष्टया जांच पड़ताल में यह बात सामने आई थी कि साइबर अपराधियों ने बैंक एकाउंट से 19 खातों में यह रकम भेजी है. मनी ट्रेलिंग की जांच पड़ताल में यह खुलासा हुआ है कि उन 19 खातों से अलग-अलग 150 खातों के माध्यम से छोटी-छोटी किस्त के रूप में एटीएम, यूपीआई और पोओएस मशीन से राशि की निकासी की गई है.
मनी ट्रेलिंग की जांच पड़ताल पूरी होने के बाद साइबर पुलिस डेढ़ सौ खाता धारकों की जांच पड़ताल करेगी. यूपी और दिल्ली समेत अन्य राज्यों की पुलिस अब इस जांच पड़ताल में रुख करेगी. खाताधारकों की जांच पड़ताल के बाद काफी हद तक इस केस के नजदीक पहुंचने में पुलिस को सहूलियत मिल पाएगी.
पढ़ें:टाटा स्टील में फर्जी तरीके से नौकरी दिलाने का मामला, प्रबंधन ने व्यक्ति के खिलाफ दर्ज कराया केस
बता दें, 29 और 30 मई को एक्सिस बैंक का सिस्टम हैक कर कॉपरेटिव बैंक के खाते से करीब डेढ़ करोड़ रुपए की साइबर अपराधियों ने विभिन्न खातों में पैसे ट्रांसफर किए थे. 19 खातों में पैसे ट्रांसफर किए जाने के बाद अलग-अलग खातों में भेजा गया था. बाद में छोटी-छोटी किस्तों पर राशि की निकासी कर ली गई थी. कॉपरेटिव बैंक के सीईओ रमन कुमार श्रीवास्तव के द्वारा इस मामले में साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी.