देवघर: जिले में नगर थाना इलाके के मातृ मंदिर स्कूल के पास एक निजी होटल में कुछ युवकों ने शराब पीकर उत्पात मचाया. उत्पात को रोकने के लिए होटल मैनेजर ने युवकों से लाख मिन्नत की, लेकिन सभी युवक नहीं माने. उन्होंने होटल का दरवाजा, बाथरूम का शीशा और बर्तन को नुकसान पहुंचाया. होटल में युवकों के हंगामा करने से आसपास ठहरे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
इसे भी पढे़ं: अवैध संबंध में पत्नी ने देवर संग मिलकर की पति की हत्या, तीन दिन बाद पुलिस को मिला शव
सभी युवक दोबारा शराब लेकर होटल के अंदर जा रहे थे, तभी होटल मैनेजर ने सभी को होटल में शराब का सेवन करने से मना किया, जिसके बाद बिहार के बेगूसराय से आए युवकों ने फिर उत्पात मचाना शुरू कर दिया, जिसके बाद नगर थाने में लिखित शिकायत की गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और होटल में ठहरे सभी 9 युवकों को हिरासत में लेकर थाने आई. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.