देवघर: जिले के करनीबाद स्थित सखुआ जंगल इलाके में गुरुवार सुबह एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई. हर रोज की तरह युवक अपने खेत में बने कुएं में नहाने गया था. जहां खुले बिजली के तार की चपेट में वो आ गया. जिससे यह हादसा हुआ.
ये भी पढ़ें- रोशन होरो की पत्नी को 10 लाख रुपए और मिलेगी नौकरी, कई योजनाओं का भी मिलेगा लाभ
जानकारी के मुताबिक संजय राउत नाम का युवक रोजाना की तरह गुरुवार की सुबह कुएं पर नहाने गया था. जहां खेत के कुएं में नहाते वक्त युवक की बिजली की नंगी तार की चपेट में आ गया. बिजली की तार की चपेट में आने से संजय बुरी तरह से झुलस कर गंभीर हो गया था. उसे स्थानीय लोगों की मदद से अनन-फानन में सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. संजय घर का एक मात्र कमाने वाला था और इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों ने जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.