देवघर: मधुपुर - गिरीडीह मुख्य पथ पर सेठविला के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से नारायणपुर ग्राम निवासी एकलाख अंसारी (उम्र 30) की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
इसे भी पढ़ें: देवघरः पुलिस ने भारी मात्रा में प्रतिबंधित गुटखा किया जब्त, हिरासत में दो सरगना
जानकारी के अनुसार एकलाख बाइक पर सवार होकर मधुपुर से नारायणपुर जा रहा था, तभी उसकी बाइक एक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गई, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद अज्ञात वाहन चालक वाहन सहित फरार हो गया. वहीं घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मधुपुर-गिरीडीह मुख्य पथ को जाम कर हंगामा किया. मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर खेल व पर्यटन मंत्री हफीजुल हुसैन पहुंचे और घटना का जायजा लिया. फिलहाल पुलिस अज्ञात वाहन को जब्त करने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.