ETV Bharat / state

सड़क हादसे में मजदूर की मौत, साजिश के तहत घटना को अंजाम देने का आरोप - गिरिडीह में मजदूर की मौत,

मधुपुर सारठ के एनएच पथ पर क्रेन की चपेट में आने से पारसबनी गांव निवासी एक मजदूर की मौत हो गई. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए देवघर भेज दिया जाएगा. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. घटना के बाद गांव में मातम छा गया.

अस्पताल में शव
author img

By

Published : Aug 20, 2019, 7:51 PM IST

देवघर/मधुपूर: बहादुरपुर गांव के पाथरोल थाना अंतर्गत मधुपुर सारठ के एनएच पथ पर क्रेन की चपेट में आने से पारसबनी गांव निवासी 30 वर्षीय पिताबंर पंडित की मौत हो गई. मृतक पेशे से मजदूर था. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर क्रेन को जब्त कर लिया है और चालक को हिरासत में ले लिया गया. पूछताछ पर चालक ने बताया कि वह एलएनटी कंपनी के काम से क्रेन को लेकर मार्गोमुंडा के कानो गांव पावर स्टेशन जा रहा था.

घटना के बाद गांव में मातम

पाथरोल थाना प्रभारी अशोक चौबे ने बताया कि घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई हैं. चालक नंदकिशोर यादव विहार के मुंगेर जिला अंतगर्त फरसा गांव का रहने वाला है. चालक को हिरासत में ले लिया गया हैं. ग्रामीणों के सहयोग पर जख्मी पितांबर को पाथरोल प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जिसके बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद गांव में मातम छा गया. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए देवघर भेज दिया जाएगा. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

देवघर/मधुपूर: बहादुरपुर गांव के पाथरोल थाना अंतर्गत मधुपुर सारठ के एनएच पथ पर क्रेन की चपेट में आने से पारसबनी गांव निवासी 30 वर्षीय पिताबंर पंडित की मौत हो गई. मृतक पेशे से मजदूर था. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर क्रेन को जब्त कर लिया है और चालक को हिरासत में ले लिया गया. पूछताछ पर चालक ने बताया कि वह एलएनटी कंपनी के काम से क्रेन को लेकर मार्गोमुंडा के कानो गांव पावर स्टेशन जा रहा था.

घटना के बाद गांव में मातम

पाथरोल थाना प्रभारी अशोक चौबे ने बताया कि घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई हैं. चालक नंदकिशोर यादव विहार के मुंगेर जिला अंतगर्त फरसा गांव का रहने वाला है. चालक को हिरासत में ले लिया गया हैं. ग्रामीणों के सहयोग पर जख्मी पितांबर को पाथरोल प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जिसके बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद गांव में मातम छा गया. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए देवघर भेज दिया जाएगा. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Intro:सड़क हादसे में मजदूर की मौतBody:अनुमंडल के पाथरोल थाना अंतर्गत बहादुरपुर गांव के निकट मधुपुर सारठ एनएच पथ पर क्रेन (हाईड्रा) की चपेट में आने से सारठ थाना क्षेत्र के पारसबनी गांव निवासी 30 वर्षीय मजदुर पिताबंर पंडित की मौत हो गई । सूचना पर पुलिस पहुंचकर क्रेन जब्त कर लिया हैं । वहीं पुलिस चालक को हिरासत में ले लिया । घटना के संबंध में चालक ने पुलिस को बताया कि वह एलएनटी कंपनी के काम से क्रेन को लेकर मार्गोमुंडा के कानो गांव पावर सबस्टेशन जा रहा था I जब वह पाथरोल पहुंचा तो कंपनी के संवेदक के कहने पर पितांबर पंडित को पाथरोल चौक पर अपने वाहन चढ़ा लिया । जब बहादुर गांव पहुंचा तो एक दुकान के समीप क्रेन रोक दिया । यहां पिताबंर (हाईड्रा) क्रेन से उतरकर कानो जाने के लिए रास्ता पूछने के लिए एक दुकानदार के पास गया। वहां से वापस गाड़ी में चढ़ने वाला ही था कि चालक क्रेन को स्टार्ट कर आगे बढ़ने लगा । इसी बीच क्रेन पर चढ़ने के दौरान वह फिसल गया । कुछ दुर तक क्रेन आगे चले जाने के बाद चालक को मालूम हुआ कि पिताबंर गाड़ी के नीचे आ गया हैं I घटना की सूचना पर ग्रामीण जमा हो गए । वही पाथरोल पुलिस भी दल बल के साथ घटनास्थल पहुंच गई । ग्रामीणों के सहयोग पर जख्मी पितांबर को पाथरोल प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र लाया गया । यहां से पुलिस उसे अनुमंडलीय अस्पताल पुलिस इलाज के लिए लाया । मगर यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।


पहली बार मजदूरी के लिए घर से निकला था पितांबर

जानकारी के अनुसार पितांबर अपने गांव से कंपनी में काम करने के लिए पहली बार गांव से निकला था । उसे क्या पता की उसका अंतिम यात्रा आज का ही दिन होगा । संवेदक के कहने पर वह पाथरोल पहुंचा । वहां से कानो जाने के लिए उसी कंपनी के क्रेन में सवार हुआ । बाहदुरपुर गांव के पास जब पहुंचा तो क्रेन से उतर कर कानो पावर सब स्टेशन जाने का रास्ता पूछने के लिए एक दुकान में गया । दुकान से वापस क्रेन में चढ़ने के दौरान वह हादसा का शिकार हो गया । घटना के बाद गांव मो मातम छा गया हैं I परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है
पाथरोल थाना प्रभारी अशोक चौबे ने बताया की घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई हैं । चालक नंदकिशोर यादव विहार के मुंगेर जिला अंतगर्त फरसा गांव का रहने वाला हैं । चालक को हिरासत में ले लिया गया हैं । परिजनों के बयान के बाद पुलिस मामले आगे की कार्रवाई करेगी .फिलहाल पंचनामा करके शव को पोस्टमार्टम के लिए देवघर भेज दिया जाएगा.पुलिस मामले की छानबीन कर रही हैं.
बाईट- अशोक चौबे,थाना प्रभारी,पाथरौलConclusion:फिलहाल पुलिस क्रेन वाहन और उसके चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.