देवघर/मधुपूर: बहादुरपुर गांव के पाथरोल थाना अंतर्गत मधुपुर सारठ के एनएच पथ पर क्रेन की चपेट में आने से पारसबनी गांव निवासी 30 वर्षीय पिताबंर पंडित की मौत हो गई. मृतक पेशे से मजदूर था. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर क्रेन को जब्त कर लिया है और चालक को हिरासत में ले लिया गया. पूछताछ पर चालक ने बताया कि वह एलएनटी कंपनी के काम से क्रेन को लेकर मार्गोमुंडा के कानो गांव पावर स्टेशन जा रहा था.
घटना के बाद गांव में मातम
पाथरोल थाना प्रभारी अशोक चौबे ने बताया कि घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई हैं. चालक नंदकिशोर यादव विहार के मुंगेर जिला अंतगर्त फरसा गांव का रहने वाला है. चालक को हिरासत में ले लिया गया हैं. ग्रामीणों के सहयोग पर जख्मी पितांबर को पाथरोल प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जिसके बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद गांव में मातम छा गया. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए देवघर भेज दिया जाएगा. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.