देवघर: राज्य में पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए नामंकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. पंचायत चुनाव को लेकर इस बार महिलाओं में अधिक उत्साह देखने को मिल रहा है. नामांकन में बड़ी संख्या में महिलाओं की भागीदारी (womens participation in election) देखने को मिल रही है. पंचायत के सभी पदों पर महिलाओं के लिए एक तिहाई आरक्षण की व्यवस्था है. अनाराक्षित पदों पर पुरुषों की तुलना में महिलाएं ज्यादा नामांकन दाखिल कर रही है.
इसे भी पढ़ें: रामगढ़ में पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए 1816 प्रत्याशीयोंं ने किया नाॅमिनेशन
देवघर में महिला उम्मीदवारों में उत्साह: देवघर प्रखंड में भी महिलाएं चुनाव प्रक्रिया में बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रही हैं. यहां 23 पंचायत पदों में से 12 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं. जिसके नामांकन के लिए महिलाएं सुबह से लेकर शाम तक लाइन में खड़े होकर अपने बारी का इंतजार करती दिखीं. इस लाइन में उम्रदराज महिला से लेकर कम उम्र की युवती भी नजर आ रही हैं. शिक्षा सहित सामाजिक क्षेत्र में लगातार प्रोत्साहन दिए जाने का ही नतीजा है कि महिलाएं जागरूक हुई हैं. वहीं चुनाव में महिलाओं और युवाओं की सर्वाधिक भागीदारी लोकतंत्र के लिए सुखद संकेत है.