ETV Bharat / state

देवघरः महिला ने ट्वीट कर CM हेमंत सोरेन से लगाई थी न्याय की गुहार, अधिकारी ने की घर पहुंचकर जांच - देवघर में महिला के साथ मारपीट

देवघर में महीनों पूर्व जमीन विवाद को लेकर सुभद्रा देवी नामक महिला के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने जब कोई कार्रवाई नहीं की तो महिला ने सीएम को ट्वीट कर न्याय की गुहार लगाई. जिसके बाद जांच के लिए अधिकारी महिला के पास पहुंचे.

woman pleads for justice by cm hemant soren
जांच में जुटे अधिकारी
author img

By

Published : Sep 20, 2020, 10:42 AM IST

देवघर: जिले के मधुपुर थाना क्षेत्र के पिपरासोल निवासी सुभद्रा देवी ने सीएम हेमंत सोरेन को एक ट्वीट किया. इस ट्वीट के माध्यम से यह अवगत कराया गया कि उनके साथ उनके सगे संबंधी लगातार मारपीट कर रहे हैं. इसी संबंध में मधुपुर के कार्यपालक दंडाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय सिन्हा पिपरासोल पहुंचे और मामले के संबंध में जानकारी ली.

जमीन विवाद को लेकर पूर्व में दर्ज है मुकदमा
गौरतलब हो कि महीनों पूर्व जमीन विवाद में सुभद्रा देवी के साथ मारपीट की घटना हुई थी. इस मामले में थाने में प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई थी, लेकिन मधुपुर थाना ने अभी तक उस पर कोई कार्रवाई नहीं की. इसके बाद सुभद्रा देवी ने सीएम हेमंत सोरेन को ट्वीट कर न्याय की गुहार लगाई है.

इसे भी पढ़ें- नदी में बहे दो बच्चों का मिला शव, पूरे गांव में मातम

सीएम हेमंत सोरेन को किया ट्वीट
कार्यपालक दंडाधिकारी संजय सिन्हा ने बताया कि सुभद्रा देवी ने सीएम हेमंत सोरेन को ट्वीट किया है. इस ट्वीट में उन्होंने बताया है कि उसके साथ लगातार मारपीट हो रही है. इस ट्वीट को सीएमओ से देवघर डीसी को फॉरवर्ड किया गया और मामले की जांच करने को कहा गया. उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है और इस पर कार्रवाई की जाएगी. जांच करने पहुंचे कार्यपालक दंडाधिकारी सह बीडीओ संजय कुमार सिन्हा ने कहा कि मामले की जांच की गई है. कार्रवाई कर इसकी रिपोर्ट सौंपी जाएगी.

देवघर: जिले के मधुपुर थाना क्षेत्र के पिपरासोल निवासी सुभद्रा देवी ने सीएम हेमंत सोरेन को एक ट्वीट किया. इस ट्वीट के माध्यम से यह अवगत कराया गया कि उनके साथ उनके सगे संबंधी लगातार मारपीट कर रहे हैं. इसी संबंध में मधुपुर के कार्यपालक दंडाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय सिन्हा पिपरासोल पहुंचे और मामले के संबंध में जानकारी ली.

जमीन विवाद को लेकर पूर्व में दर्ज है मुकदमा
गौरतलब हो कि महीनों पूर्व जमीन विवाद में सुभद्रा देवी के साथ मारपीट की घटना हुई थी. इस मामले में थाने में प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई थी, लेकिन मधुपुर थाना ने अभी तक उस पर कोई कार्रवाई नहीं की. इसके बाद सुभद्रा देवी ने सीएम हेमंत सोरेन को ट्वीट कर न्याय की गुहार लगाई है.

इसे भी पढ़ें- नदी में बहे दो बच्चों का मिला शव, पूरे गांव में मातम

सीएम हेमंत सोरेन को किया ट्वीट
कार्यपालक दंडाधिकारी संजय सिन्हा ने बताया कि सुभद्रा देवी ने सीएम हेमंत सोरेन को ट्वीट किया है. इस ट्वीट में उन्होंने बताया है कि उसके साथ लगातार मारपीट हो रही है. इस ट्वीट को सीएमओ से देवघर डीसी को फॉरवर्ड किया गया और मामले की जांच करने को कहा गया. उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है और इस पर कार्रवाई की जाएगी. जांच करने पहुंचे कार्यपालक दंडाधिकारी सह बीडीओ संजय कुमार सिन्हा ने कहा कि मामले की जांच की गई है. कार्रवाई कर इसकी रिपोर्ट सौंपी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.