देवघरः देवनगरी में चढ़ती गर्मी से तेज बारिश ने राहत दी है. 42 डिग्री तापमान और तपती गर्मी के बीच दो दिन लगातर बारिश हुई है. जिससे मौसम का मिजाज खुशनुमा बन गया है. हालांकि, तेज हवाओं के साथ हुई बारिश ने कई जगहों पर खासा नुकसान भी किया है. कई जगहों पर पेड़ सड़कों पर गिर गए हैं, कुछ स्थानों पर बिजली के खंभे भी उखड़ गए हैं.
बाबाधाम निवासी बारिश से हुए नुकसान के बाद भी गर्मी से मिली राहत से सुकून का एहसास कर रहे हैं. वहीं, देवघर में 15 मई को लोकसभा चुनाव को लेकर होने वाले पीएम मोदी के चुनावी सभा पर भी मौसम में आए इस बदलाव से खलल पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें- लातेहार में स्वर्ण व्यवसायी ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट बरामद
बहरहाल, शहर के गिरते जलस्तर में इजाफे की उम्मीद ने बारिश होने की खुशी को दोगुनी कर दी है. दो दिन हुई लगातर बारिश के बाद बेशक ही लोगों को गर्मी से निजात मिली है.