देवघरः एक ओर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है तो दूसरी ओर उदयपुर पंचायत के 500 वोटर ने वोट बहिष्कार का ऐलान कर दिया है. ग्रामीणों के वोट बहिष्कार को लेकर प्रत्याशियों के बीच खलबली मची है.
देवघर प्रखंड के महतोडीह, उदयपुरा पंचायत के उदयपुरा गांव में लोगों ने वोट बहिष्कार का ऐलान कर दिया है. उदयपुरा गांव में 500 से ज्यादा के वोटर हैं लेकिन 300 से ज्यादा वोटर को 2 किलोमीटर दूर महतोडीह बूथ पर भेज दिया गया है, जिससे ग्रामीण खासे नाराज हैं. इसके खिलाफ पूरा गांव संगठित हो चुका है और बूथ बदलाव को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की है. ग्रामीणों का कहना है कि इतनी संख्या में उदयपुरा में वोटर हैं लेकिन साजिश के तहत वार्ड नंबर 10 के मतदाताओं को 2 किलोमीटर दूर महतोडीह बूथ संख्या 9 पर जोड़ दिया गया है, जिससे वो नाराज हैं.
ग्रामीणों का कहना है कि इनके घर में कई बुजुर्ग हैं जो कि इतनी दूर मतदान केंद्र पर वोट डालने नहीं जा सकते, ऐसे में सरकार से अनुरोध है कि वह इनके गांव में ही पूर्व की भांति मतदान केंद्र बनाए. इसको लेकर उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर ऐसा नहीं होता है तो ग्रामीण वोट का बहिष्कार करेंगे. ऐसे में सबसे बड़ी समस्या अब पंचायत चुनाव लड़ रहे जनप्रतिनिधियों के साथ खड़ी हो गयी है. जब भी लोग प्रचार के लिए गांव आ रहे हैं तो ग्रामीण वोट बहिष्कार की बात कर रहे हैं.
चुनाव प्रचार से पहले ग्रामीण वोट बहिष्कार का ऐलान करते हैं. यहां आलम ऐसा है कि ग्रामीणों ने कागज पर वोट बहिष्कार का संदेश लिखकर गांव के बाहर भी टांग दिया है ताकि अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट हो सके. लेकिन गांव में वोट बहिष्कार के ऐलान के साथ ही समस्या और भी बढ़ गयी है. क्योंकि चुनाव आयोग के द्वारा लगातार ज्यादा से ज्यादा वोट देने की अपील की जा रही है. लेकिन चुनाव आयोग के इस फैसले से ग्रामीण नाराज हैं और वोट बहिष्कार का ऐलान कर चुके हैं.