देवघर: भारतीय जनता पार्टी आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में पूरी तरह से जुट गई है. 30 मई से 30 जून तक महा जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के तहत राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे सिंधिया देवघर पहुंचीं. यहां उन्होंने मोदी सरकार के 09 साल की उपलब्धियों की चर्चा की. वहीं झारखंड के हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि आज झारखंड की चर्चा पूरे देश में भ्रष्टाचार को लेकर है. अधिकारी जेल जा रहे हैं और खुद मुख्यमंत्री खदानों को लेने में जांच के घेरे में हैं.
ये भी पढ़ें: झारखंड की धरा पर वसुंधरा, मोदी मिशन को बनाएंगी कामयाब
झारखंड के तीन दिवसीय दौरे पर वसुंधरा: वसुंधरा राजे सिंधिया झारखंड के तीन दिवसीय दौरे पर आज देवघर पहुंचीं. हवाई अड्डे पर उनका भव्य स्वागत किया गया. इस मौके पर गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे भी मौजूद रहे. हवाई अड्डा से वसुंधरा राजे सिंधिया सीधे जनसभा कार्यक्रम स्थल देवघर के शिवलोक परिसर पहुंचीं. मंच पर उनके साथ देवघर विधायक नारायण दास, सारठ विधायक रणधीर कुमार सिंह और गोड्डा विधायक अमित मंडल मौजूद थे. इसके साथ ही इस कार्यक्रम के संयोजक झारखंड के 20 सूत्री कार्यक्रम के पूर्व प्रभारी राकेश प्रसाद भी उपस्थित रहे. वसुंधरा राजे सिंधिया को सुनने के लिए भीषण गर्मी में भी हजारों लोगों की भीड़ शिवलोक परिसर में पहुंची थी. मंच से वसुंधरा राजे सिंधिया ने उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं और आम लोगों से आह्वान किया कि आप एक बार फिर से मोदी सरकार को लाएं और चल रही विकास कार्यों में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें.
मोदी सरकार के विकास कार्यों का किया बखान: अपने संबोधन में राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री ने झारखंड के हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हर तरफ झारखंड की चर्चा विकास कार्यों को लेकर नहीं बल्कि भ्रष्टाचार को लेकर हो रही है. अधिकारी जेल जा रहे हैं, यहां तक कि मुख्यमंत्री भी खदानों को लेने के मामले में जांच के घेरे में हैं. इस राज्य में लोगों को रोजगार नहीं मिल पा रहा है, जिस वजह से उनका पलायन हो रहा है. जबकि मोदी सरकार के 09 वर्षों के कार्यकाल में देश विकास की नई ऊंचाइयों को छुआ है. आज पूरे विश्व में मोदी सरकार के सेवा और सुशासन की चर्चा हो रही है. कांग्रेस ने गरीबी हटाओ का नारा जरूर दिया था पर उसके लिए किया कुछ नहीं. न ही उनसे गरीबी हटी पर मोदी सरकार ने लोगों को रोजगार देने का काम किया है जिससे देश में खुशहाली आई है.
निशिकांत दुबे के कार्यों की तारीफ: वसुंधरा राजे सिंधिया ने गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे के कार्यों की तारीफ करते हुए कहा कि उनके लोकसभा क्षेत्र में काफी विकास हुआ है. देवघर में एयरपोर्ट बना, एम्स बना, पुनासी जलाशय परियोजना बनी, इस तरह के विकास के कई कार्य हुए.