देवघर: जिला के सुभाष चौक स्थित एक निजी क्लीनिक में आज एक मरीज की मौत हो जाने के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा (Uproar after patient death in Deoghar private clinic) मचाया. बताया जा रहा है कि मरीज की छाती में दर्द और बलगम में खून आने की शिकायत पर अस्पताल में भर्ती हुआ था. जिसकी गुरुवार को मौत हो गई.
यह भी पढ़ें: कोडरमा में बच्चे की मौतः क्लीनिक में तोड़फोड़, परिजनों ने लगाया इलाज में लापरवाही का आरोप
मरीज की मौत के बाद परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर बवाल काटा. परिजनों का आरोप है कि मरीज की हालत बिगड़ती रही और डॉक्टर के साथ ही अस्पताल में कार्यरत कंपाउंडर भी चैन से बैठे रहे. बार-बार गुहार लगाने के बाद भी ना तो डॉक्टर मरीज को देखने आए और ना ही कंपाउंडर ने उसकी सुध ली. मृतक मरीज के परिजनों की माने तो वह बिहार के बांका जिला स्थित कटोरिया प्रखंड के राजवाड़ा के रहने वाले है.
छाती में दर्द के साथ ही बलगम से खून आना शुरू हुआ था. जिसके बाद फौरन उस मरीज को कटोरिया में रेफरल अस्पताल में दाखिल कराया. जिसके बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें बाहर जाने की सलाह दी गई. लिहाजा परिजन अपने मरीज को लेकर देवघर के एक निजी अस्पताल पहुंचे और वहां डॉक्टर से बातचीत कर अस्पताल में भर्ती कराया.
परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर ने मरीज को पूरी तरह से ठीक करने का आश्वासन देकर अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन इलाज में लापरवाही बरतने लगे और नतीजा यह हुआ कि आज मरीज की मौत हो गई. बहरहाल मरीज की मौत पर भड़के परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई करने की मांग की है.