देवघरः पीएम मोदी की अपील के बाद देश भर में कोरोना के खिलाफ दीप जलाकर एकता का संदेश दिया गया. देवघर में भी दीपोत्सव की धूम. लोगों ने अपने घरों की सभी लाइट बंद कर दीप जलाए. कोविड 19 को लेकर प्रधानमंत्री द्वारा सर्वप्रथम जनता कर्फ्यू का आह्वान किया था जिसके बाद लोगों ने घर में रहकर ही शाम को शंख व घंटी बजाकर समर्थन किया था.
इसके बाद ही देर रात से 21 दिनों के लिए लॉकडाउन का भी आह्वान किया गया जिसके बाद से सभी लोग अपने-अपने घरों में ही सोशल डिस्टेंस मेंटेन कर रह रहे हैं. वहीं 5 अप्रैल को देश की जनता से तीसरी बार अपील कर सभी को रात 9 बजकर 9 मिनट तक घरों में रहकर लाइट बन्द कर घर के सामने दीप, मोमबत्ती या फिर मोबाइल फ़्लैश जलाने के लिए आह्वान किया गया इसका समर्थन ग्रामीण क्षेत्रो में भी देखा गया. इसकी तैयारी लोगों ने सुबह ही कर ली थी.
यह भी पढ़ेंः कोरोना के अंधकार की साजिश पर दीयों की रोशनी पड़ी भारी, जगमग हो उठी राजधानी रांची
बहरहाल रात 9 बजे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने दीप मोमबत्ती जलाकर समर्थन जरूर दिखाया है. ऐसे में कहा जा सकता है कि कोविड 19 की इस लड़ाई में पूरा देश प्रधानमंत्री के साथ है.