ETV Bharat / state

12 जुलाई को पीएम के संभावित दौरे की तैयारी, केंद्रीय नागर विमानन सचिव ने किया देवघर एयरपोर्ट का निरीक्षण

केंद्रीय नागर विमानन सचिव राजीव बंसल ने देवघर एयरपोर्ट का निरीक्षण (Rajiv Bansal inspects Deoghar Airport) गुरुवार को किया है. उनके साथ राज्य के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, एयरपोर्ट अथॉरिटी के चेयरमैन संजीव कुमार और बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे भी शामिल रहे. इन अधिकारियों ने पीएम के संभावित दौरे (Possible visit of PM Narendra Modi on July 12) को लेकर आसपास के कई इलाकों का जायजा लिया.

Union Civil Aviation Secretary Rajiv Bansal inspects Deoghar Airport
देवघर एयरपोर्ट
author img

By

Published : Jul 1, 2022, 10:27 AM IST

देवघरः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 12 जुलाई को देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन संभावित है. देश के प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर राज्य सरकार और एयरपोर्ट अथॉरिटी के आला अधिकारियों ने एयरपोर्ट, बाबा मंदिर और देवघर कॉलेज का निरीक्षण किया. प्रधानमंत्री के संभावित कार्यक्रम के तहत वो 12 जुलाई को दोपहर में देवघर हवाई अड्डा पर उतरेंगे.

इसे भी पढ़ें- पीएम के प्रस्तावित दौरे को लेकर देवघर में बढ़ाई जा रही है सुरक्षा, डीजीपी नीरज सिन्हा ने लिया जायजा

प्रधानमंत्री के आगमन के अब तक के संभावित कार्यक्रम के तहत, वो यहां आयोजित कार्यक्रम में शिरकत कर देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री का पवित्र द्वादश ज्योतिर्लिंग बाबा बैद्यनाथ का पूजा अर्चना करने का कार्यक्रम होगा. बाबा बैद्यनाथ का दर्शन करने के बाद देवघर कॉलेज जाएंगे, जहां आम जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान जिला में चल रही महत्वाकांक्षी योजनाओं का शिलान्यास और उदघाटन भी पीएम कर सकते हैं. साथ ही झारखंड को कई सौगात भी दे सकते हैं.

देखें पूरी खबर

पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर राज्य के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, एयरपोर्ट अथॉरिटी के चेयरमैन संजीव कुमार, केंद्रीय नागर विमानन सचिव राजीव बंसल और झारखंड के डीजीपी द्वारा पीएम के सभी संभावित जगह पर होने वाले कार्यक्रम का स्थल निरीक्षण किया. इनके साथ जिला के आला अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान अधिकारियों ने द्वादश ज्योतिर्लिंग बाबा बैद्यनाथ का पूजा अर्चना भी की.

केंद्रीय नागर सचिव (Union Civil Aviation Secretary Rajiv Bansal) ने बताया कि पहले पटना, रांची, कोलकाता के लिए उदघाटन के अगले दिन से हवाई सेवा शुरू की जा सकती है. फिर आने वाले दिनों में अन्य जगहों के लिए विमान सेवा शुरू हो जाएगी. झारखंड के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह (Chief Secretary inspected Deoghar) ने कहा कि पीएम के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा और दुरुस्त विधि व्यवस्था रहेगी.. वहीं गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि यहां पीएम का ऐतिहासिक कार्यक्रम होगा.

देवघरः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 12 जुलाई को देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन संभावित है. देश के प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर राज्य सरकार और एयरपोर्ट अथॉरिटी के आला अधिकारियों ने एयरपोर्ट, बाबा मंदिर और देवघर कॉलेज का निरीक्षण किया. प्रधानमंत्री के संभावित कार्यक्रम के तहत वो 12 जुलाई को दोपहर में देवघर हवाई अड्डा पर उतरेंगे.

इसे भी पढ़ें- पीएम के प्रस्तावित दौरे को लेकर देवघर में बढ़ाई जा रही है सुरक्षा, डीजीपी नीरज सिन्हा ने लिया जायजा

प्रधानमंत्री के आगमन के अब तक के संभावित कार्यक्रम के तहत, वो यहां आयोजित कार्यक्रम में शिरकत कर देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री का पवित्र द्वादश ज्योतिर्लिंग बाबा बैद्यनाथ का पूजा अर्चना करने का कार्यक्रम होगा. बाबा बैद्यनाथ का दर्शन करने के बाद देवघर कॉलेज जाएंगे, जहां आम जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान जिला में चल रही महत्वाकांक्षी योजनाओं का शिलान्यास और उदघाटन भी पीएम कर सकते हैं. साथ ही झारखंड को कई सौगात भी दे सकते हैं.

देखें पूरी खबर

पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर राज्य के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, एयरपोर्ट अथॉरिटी के चेयरमैन संजीव कुमार, केंद्रीय नागर विमानन सचिव राजीव बंसल और झारखंड के डीजीपी द्वारा पीएम के सभी संभावित जगह पर होने वाले कार्यक्रम का स्थल निरीक्षण किया. इनके साथ जिला के आला अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान अधिकारियों ने द्वादश ज्योतिर्लिंग बाबा बैद्यनाथ का पूजा अर्चना भी की.

केंद्रीय नागर सचिव (Union Civil Aviation Secretary Rajiv Bansal) ने बताया कि पहले पटना, रांची, कोलकाता के लिए उदघाटन के अगले दिन से हवाई सेवा शुरू की जा सकती है. फिर आने वाले दिनों में अन्य जगहों के लिए विमान सेवा शुरू हो जाएगी. झारखंड के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह (Chief Secretary inspected Deoghar) ने कहा कि पीएम के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा और दुरुस्त विधि व्यवस्था रहेगी.. वहीं गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि यहां पीएम का ऐतिहासिक कार्यक्रम होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.