ETV Bharat / state

तालाब में डूबने से दो सगी बहनों की मौत, ग्रामीणों ने कोलियरी प्रबंधन पर लगाया लापरवाही का आरोप

देवघर के ताराबाद में तालाब में डूबने से दो सगी बहनों की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और जाल की मदद से दोनों के शव को बाहर निकाला. ग्रामीणों ने पुलिस के सामने हंगामा करते हुए कोलियरी प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है और मुआवजे की मांग की है.

ETV Bharat
दो बहन की मौत
author img

By

Published : Sep 20, 2021, 6:26 PM IST

Updated : Sep 20, 2021, 10:40 PM IST

देवघर: जिले में चितरा के ताराबाद में तालाब में डूबने से दो सगी बहनों की मौत हो गई. घटना के बाद से इलाके में मातम छा गया है. घटना की सूचना मिलने के बाद ग्रामीणों ने दोनों बच्चियों के शव को जाल की मदद से बाहर निकाला. वहीं पुलिस को भी मामले की सूचना दी गई. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.

इसे भी पढे़ं: नहर में डूबे दो बच्चेः मौत पर इलाके में पसरा मातम

जानकारी के अनुसार ताराबाद निवासी भूपेश गिरी की 10 वर्षीय बेटी डोली और 8 वर्षीय बेटी रोशनी बंद पड़े एक कोयला खदान में बने तालाब में नहाने गई थी. इसी दौरान दोनों गहरे पानी में चली गई. जिससे दोनों की डूबने से मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और दोनों बच्चियों के शव को जाल की मदद से बाहर निकाला. वहीं घटना के बाद स्थानीय लोगों ने कोलियरी प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुआवजे की मांग की है. इस मामले की जानकारी ग्रामीणों ने चितरा पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल भेज दिया.

नहर में डूबने से दो बच्चों की हुई थी मौत

जसीडीह थाना क्षेत्र स्थित घाघी गांव के नहर में भी कुछ दिन पहले डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई थी. दोनों बच्चे अपने साथियों के साथ नहर में नहाने गए थे. इस दौरान एक बच्चा गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा. उसे बचाने के लिए दूसरा बच्चा भी पानी में कूद गया, पर उसे बचाने की कोशिश खुद भी डूबने लगा. दोनों को डूबते देख अन्य साथी वहां से भागकर गांव गए और ग्रामीणों को जानकारी दी. घटना की जानकारी मिलने पर बच्चों के परिजन अन्य ग्रामीणों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. ग्रामीणों ने काफी प्रयास के बाद दोनों बच्चों को पानी से बाहर निकाला गया. लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी.

देवघर: जिले में चितरा के ताराबाद में तालाब में डूबने से दो सगी बहनों की मौत हो गई. घटना के बाद से इलाके में मातम छा गया है. घटना की सूचना मिलने के बाद ग्रामीणों ने दोनों बच्चियों के शव को जाल की मदद से बाहर निकाला. वहीं पुलिस को भी मामले की सूचना दी गई. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.

इसे भी पढे़ं: नहर में डूबे दो बच्चेः मौत पर इलाके में पसरा मातम

जानकारी के अनुसार ताराबाद निवासी भूपेश गिरी की 10 वर्षीय बेटी डोली और 8 वर्षीय बेटी रोशनी बंद पड़े एक कोयला खदान में बने तालाब में नहाने गई थी. इसी दौरान दोनों गहरे पानी में चली गई. जिससे दोनों की डूबने से मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और दोनों बच्चियों के शव को जाल की मदद से बाहर निकाला. वहीं घटना के बाद स्थानीय लोगों ने कोलियरी प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुआवजे की मांग की है. इस मामले की जानकारी ग्रामीणों ने चितरा पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल भेज दिया.

नहर में डूबने से दो बच्चों की हुई थी मौत

जसीडीह थाना क्षेत्र स्थित घाघी गांव के नहर में भी कुछ दिन पहले डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई थी. दोनों बच्चे अपने साथियों के साथ नहर में नहाने गए थे. इस दौरान एक बच्चा गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा. उसे बचाने के लिए दूसरा बच्चा भी पानी में कूद गया, पर उसे बचाने की कोशिश खुद भी डूबने लगा. दोनों को डूबते देख अन्य साथी वहां से भागकर गांव गए और ग्रामीणों को जानकारी दी. घटना की जानकारी मिलने पर बच्चों के परिजन अन्य ग्रामीणों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. ग्रामीणों ने काफी प्रयास के बाद दोनों बच्चों को पानी से बाहर निकाला गया. लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी.

Last Updated : Sep 20, 2021, 10:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.