देवघर: जिले में शनिवार को दो अलग-अलग जगहों से दो शव बरामद किया गया. एक की हत्या और दूसरे की डूबने से मौत होने की बात कही जा रही है. वहीं इस घटना की पड़ताल करने में पुलिस जुट गई है.
दो शव किया गया बरामद
देवघर जसीडीह थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों पर दो शव जसीडीह पुलिस ने बरामद किया है. जानकारी के मुताबिक जसीडीह के जाखा गांव के समीप महुआ पेड़ के नीचे एक-एक अज्ञात युवक शव बरामद हुआ है, जिसके पास शराब की बोतल के साथ खाने पीने की चीजे बरामद हुआ है. इससे यह आशंका जताई जा रही है कि इसके साथ कुछ लोगों की तरफ से खिला पिलाकर तेज धारदार हथियार से हत्या की गई है.
तालाब में मिला व्यक्ति का शव
वहीं, जसीडीह के कन्यापाठशाला के ठीक पीछे तालाब में भी एक व्यक्ति शव बरामद हुआ है जिसका रात में डूबने से मौत की आशंका जताई जा रही है. वहीं, दोनों ही शव अज्ञात है, जिसकी अबतक कोई पहचान नहीं हो पाई है.
इसे भी पढ़ें-देवघर: रणधीर हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, पांच आरोपी गिरफ्तार
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया दोनों शव
वहीं, अलग-अलग जगहों से बरामद अज्ञात दोनों शव को जसीडीह पुलिस कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. साथ ही न्यायिक प्रक्रिया में पुलिस जुट गई है.