देवघरः पंजाब में तैनात बीएसएफ के जवान व देवीपुर ब्लॉक स्थित भोजपुर गांव निवासी मिथिलेश को स्थानीय लोगों ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी. इस दौरान लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. भोजपुर गांव में बैंड बाजे और ढोल की थाप के बीच जब शहीद का जनाजा निकला तब, पूरे इलाके के लोग इस ऐतिहासिक पल का गवाह बनने की खातिर नंगे पांव बरबस ही पीछे चल दिए.
जब तिरंगे में लिपटे शहीद के शव को चिता पर लिटाया गया तब, वहां मौजूद तमाम लोगों की आंखें भी छलक उठीं. बात इतने पर ही थम जाती तो शायद अधूरी रह जाती लेकिन, अपने शहीद सिपाही को अंतिम विदाई देने पहुंचे सिपाहियों ने अंतिम पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम सलामी देकर ग्रामीणों का सर गर्व से और भी ऊंचा कर दिया.
यह भी पढ़ेंः महाराष्ट्र, तेलंगाना व आंध्र प्रदेश में बारिश का कहर, अब तक 31 मौतें
खेतों की लम्बी पगडंडियों से गुजरते शहीद के अंतिम सफर के दौरान हर किसी के चहरे पर बस गर्व की अनुभूति दिखाई दे रही थी. दरअसल, देवीपुर प्रखंड के भोजपुर गांव के रहने वाले मिथिलेश की पंजाब में ड्यूटी के दौरान मौत हो गई. मिथिलेश बीएसएफ में थे और पंजाब में बतौर कुक तैनात थे. ड्यूटी के दौरान ही अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई जिसके बाद इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.