देवघर: धार्मिक नगरी देवघर में कोरोना को लेकर सभी पर्यटक स्थल बंद थे, लेकिन अनलॉक में सरकार के निर्देश पर जिला प्रशाशन ने नंदन पहाड़ को एहतियात बरतते हुए खोलने का निर्देश दे दिया. नंदन पहाड़ पर पर्यटकों का पहुंचना भी शुरू हो गया है, जिससे पहाड़ पर रौनक के साथ चहल पहल बढ़ गई है.
इसे भी पढे़ं: देवघरः देवीपुर एम्स में अगले साल शुरू हो जाएगी ओपीडी, उपायुक्त ने लिया जायजा
राजस्व का होगा फायदा
नंदन पहाड़ शहर के बीचों बीच स्थित है, जहां पर्यटकों के लिए मनोरंजन पार्क है. यह पर्यटन स्थल बच्चों के लिए काफी मनमोहक और आकर्षक है. अन्य लोग भी इस पहाड़ पर स्वच्छ वातावरण का आनंद उठाने पहुंचते हैं. कोरोना काल में बंदी के दौरान लोगों ने 9 महीने में रहकर बिताए. ऐसे में नंदन पहाड़ खुलने से पर्यटकों में काफी खुशी है. नंदन पहाड़ के खुलने से जहां सरकार को राजस्व का फायदा होगा वहीं स्थानीय लोगों को भी रोजगार मिलेगा.