देवघर: साइबर क्राइम को लेकर देशभर में बदनाम देवघर के ठग गिरोह का एक और मामला सामने आया है. मुबंई के सायन थाने में साल 2018 में ठगी का एक मामला कांड संख्या 385/18 दर्ज किया गया था.
शिकायतकर्ता ने मामले में राजकुमार मंडल को आरोपी बनाते हुए यूपीआई के जरिए एक लाख रुपये की ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी. लिहाजा, सुबूतों को खंगालते हुई मुंबई पुलिस ने देवघर जिले की सायबर डीएसपी नेहाबाला ने फौरन अपनी टीम के साथ उन शातिर ठगों को गिरफ्तार करने में जुट गई.
जिसके बाद मुंबई पुलिस के लिए भी राहत की खबर आई और मामले में मुख्य आरोपी समेत तीन साइबर अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ गए. पुलिस ने गिरफ्तार जलसाजों के पास से 15 मोबाइल समेत 4 अलग अलग बैंकों के पासबुक और एक एटीएम कार्ड बरामद किए हैं.