ETV Bharat / state

मुंबई पुलिस की देवघर में छापेमारी, 3 साइबर अपराधियों को दबोचा

सुबूतों को खंगालते हुई मुंबई पुलिस ने देवघर जिले की सायबर डीएसपी नेहाबाला ने फौरन अपनी टीम के साथ उन शातिर ठगों को गिरफ्तार करने में जुट गई और तीन साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है.

3 साइबर अपराधी गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 14, 2019, 7:36 PM IST

देवघर: साइबर क्राइम को लेकर देशभर में बदनाम देवघर के ठग गिरोह का एक और मामला सामने आया है. मुबंई के सायन थाने में साल 2018 में ठगी का एक मामला कांड संख्या 385/18 दर्ज किया गया था.


शिकायतकर्ता ने मामले में राजकुमार मंडल को आरोपी बनाते हुए यूपीआई के जरिए एक लाख रुपये की ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी. लिहाजा, सुबूतों को खंगालते हुई मुंबई पुलिस ने देवघर जिले की सायबर डीएसपी नेहाबाला ने फौरन अपनी टीम के साथ उन शातिर ठगों को गिरफ्तार करने में जुट गई.

3 साइबर अपराधी गिरफ्तार


जिसके बाद मुंबई पुलिस के लिए भी राहत की खबर आई और मामले में मुख्य आरोपी समेत तीन साइबर अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ गए. पुलिस ने गिरफ्तार जलसाजों के पास से 15 मोबाइल समेत 4 अलग अलग बैंकों के पासबुक और एक एटीएम कार्ड बरामद किए हैं.

देवघर: साइबर क्राइम को लेकर देशभर में बदनाम देवघर के ठग गिरोह का एक और मामला सामने आया है. मुबंई के सायन थाने में साल 2018 में ठगी का एक मामला कांड संख्या 385/18 दर्ज किया गया था.


शिकायतकर्ता ने मामले में राजकुमार मंडल को आरोपी बनाते हुए यूपीआई के जरिए एक लाख रुपये की ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी. लिहाजा, सुबूतों को खंगालते हुई मुंबई पुलिस ने देवघर जिले की सायबर डीएसपी नेहाबाला ने फौरन अपनी टीम के साथ उन शातिर ठगों को गिरफ्तार करने में जुट गई.

3 साइबर अपराधी गिरफ्तार


जिसके बाद मुंबई पुलिस के लिए भी राहत की खबर आई और मामले में मुख्य आरोपी समेत तीन साइबर अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ गए. पुलिस ने गिरफ्तार जलसाजों के पास से 15 मोबाइल समेत 4 अलग अलग बैंकों के पासबुक और एक एटीएम कार्ड बरामद किए हैं.

Intro:देवघर घर में बैठकर चला रहा था ठगी का कारोबार, मुंबई पुलिस ने पहुंचा दिया सलाखों के पार।


Body:देवघर। सायबर क्राइम को लेकर देशभर में बदनाम देवघर के ठग गिरोह का एक और कारनामा सामने आया है। लेकिन, कहते हैं न कि, ज़ुर्म और सुराग का साथ चोली और दामन का होता है। और इस कहावत को साबित किया है मुंबई पुलिस ने। दरहक़ीक़त, मायानगरी के सायन थाने में साल 2018 के दौरान कांड संख्या 385/18 दर्ज किया गया था। शिकायतकर्ता ने मामले में एक नामज़द राजकुमार मंडल को आरोपी बनाते हुए यूपीआई के ज़रिए एक लाख रुपये की ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी। लिहाजा, सुबूतों की रौशनी में गुनाहों की कड़ी खंगालते हुई मुंबई पुलिस की निगाहें देवघर के सोनारायठाड़ी में जाकर ठहर गई और फिर, देवघर जिले की सायबर डीएसपी नेहाबाला ने फौरन अपनी टीम के साथ उन शातिर ठगों को उनके मुकाम तक पहुंचने की कोशिशों में जुट गई। आखिरकार, मुंबई पुलिस के लिए भी राहत की खबर आई और मामले में मुख्य आरोपी समेत तीन सायबर ठग चढ़ गए पुलिस के हत्थे। पुलिस ने गिरफ्तार जलसाज़ों के पास से पंद्रह मोबाइल समेत चार अलग अलग बैंकों के पासबुक और एक एटीएम कार्ड बरामद किए हैं।


Conclusion:बहरहाल, देवघर जिला समेत आस पास के इलाकों में चल रही ठगी की इस फैक्ट्री के कई कारिंदे  फ़िलहाल जेल के काल कोठरी में अपने गुनाहों की सज़ा काट रहे हैं बावज़ूद, पुलिस सायबर अपराधियों की करतूतों पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है।

बाइट नरेंद्र सिंह एसपी देवघर।
बाइट प्रशांत कामत इंस्पेक्टर मुम्बई सैन थाना।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.