देवघरः बाबा नगरी में बीती रात देवघर पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. गश्त के दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि देवघर कॉलेज गेट के पास आपराधिक गतिविधि के लोग हैं.
यह भी पढ़ें- बापू की जयंती: ईटीवी भारत की पहल को मशहूर हस्तियों ने सराहा
पूछताछ में बदमाश गिरफ्तार
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जब बदमाशों से पूछताछ की तो वह कुछ भी बताने में हिचकिचाने लगे. पुलिस ने जब जांच किया गया तो पुलिस के भी होश फाख्ता हो गए. सभी तीन बदमाशों के पास से दो पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस, एक चाकू और तीन मोबाइल बरामद किया गया है. वहीं, इस मामले को लेकर सदर एसडीपीओ की माने तो एक बड़ी वारदात को अंजाम देने के ख्याल से पांच लोग योजना बना रहे थे, जिसमें से तीन की गिरफ्तारी हुई है. गिरफ्तार बदमाश बिहार के रहने वाले हैं और दो फरार हैं. इनके पास से एक मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया.