देवघरः जिले के कुंडा, मोहनपुर और सारवां थाना क्षेत्र से लगातार मोटरसाइकिल चोरी की जा रही थी. मंगलवार को पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ेंःदेवघर: साइबर अपराधियों पर पुलिस की कार्रवाई, 14 गिरफ्तार
नगर डीएसपी मंगल सिंह जामुदा ने बताया कि 10 मई को पेट्रोलिंग टीम ने गश्ती के दौरान एक संदिग्ध को पकड़ा और पूछताछ की तो बाइक चोर निकला. इसके निशानदेही पर दो और अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम चंदन दास, निरंजन मंडल और नुनूलाल मंडल है, जिसके पास से चोरी की बाइक भी बरामद की गई है. इसके साथ ही इस गिरोह के दो आरोपी टुनटुन मंडल और राजू दास फरार हैं, जिसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है.