ETV Bharat / state

देवघर: राहुल झा हत्याकांड में शामिल तीन आरोपी गिरफ्तार, दो की तलाश जारी - देवघर क्राइम न्यूज

देवघर के नगर थाना क्षेत्र के शिवपुरी मोहल्ले में अपराधियों ने राहुल झा की गोली मारकर हत्या कर दी थी. घटना के 24 घंटे के अंदर ही पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि दो आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है.

Three accused involved in Rahul Jha murder case arrested in deoghar
तीन आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Apr 20, 2021, 9:03 PM IST

देवघर: जिले में नगर थाना क्षेत्र के शिवपुरी मोहल्ले में सोमवार की रात हुए राहुल झा हत्याकांड का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा किया है. एसपी अश्विनी सिन्हा ने बताया कि इस हत्याकांड में शामिल तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है, गिरफ्तार अभियुक्तों में उज्ज्वल कुमार झा, नीतीश मिश्रा उर्फ छोटू और रवि केशरी शामिल है.

इसे भी पढ़ें: झारखंड सरकार ने कोरोना संक्रमितों के लिए जारी किया हेल्पलाइन नंबर, 24x7 उपलब्ध होगी सुविधा

एसपी ने बताया कि इस हत्याकांड का खुलासा के लिए डीएसपी मंगल सिंह जामुदा के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया था, टीम आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी, मंगलवार को पुलिस ने तीन आरोपियों को दबोच लिया है. आरोपियों की निशानदेही पर हाथी पहाड़ स्थित एक खटाल से कांड में प्रयुक्त एक स्कूटी, एक लोडेड देसी कट्टा और एक जिंदा गोली भी बरामद किया गया है. कांड में शामिल अभियुक्त मौसम यादव और एक अन्य अभी फरार चल रहा है. पुलिस दोनों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

अपराधियों ने घर से बाहर बुलाकर राहुल को मारी गोली

नगर थाना क्षेत्र के शिवपुरी मोहल्ले में बदमाशों ने राहुल को गोली मार दी. युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी. पुलिस के मुताबिक आपसी रंजिश के चलते बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि युवक घर में खाना खा रहा था. इसी दौरान किसी ने फोन कर उसे बाहर बुलाया और गोली मार दी. गोली मारने के बाद बदमाश मौके से भाग निकले.

देवघर: जिले में नगर थाना क्षेत्र के शिवपुरी मोहल्ले में सोमवार की रात हुए राहुल झा हत्याकांड का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा किया है. एसपी अश्विनी सिन्हा ने बताया कि इस हत्याकांड में शामिल तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है, गिरफ्तार अभियुक्तों में उज्ज्वल कुमार झा, नीतीश मिश्रा उर्फ छोटू और रवि केशरी शामिल है.

इसे भी पढ़ें: झारखंड सरकार ने कोरोना संक्रमितों के लिए जारी किया हेल्पलाइन नंबर, 24x7 उपलब्ध होगी सुविधा

एसपी ने बताया कि इस हत्याकांड का खुलासा के लिए डीएसपी मंगल सिंह जामुदा के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया था, टीम आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी, मंगलवार को पुलिस ने तीन आरोपियों को दबोच लिया है. आरोपियों की निशानदेही पर हाथी पहाड़ स्थित एक खटाल से कांड में प्रयुक्त एक स्कूटी, एक लोडेड देसी कट्टा और एक जिंदा गोली भी बरामद किया गया है. कांड में शामिल अभियुक्त मौसम यादव और एक अन्य अभी फरार चल रहा है. पुलिस दोनों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

अपराधियों ने घर से बाहर बुलाकर राहुल को मारी गोली

नगर थाना क्षेत्र के शिवपुरी मोहल्ले में बदमाशों ने राहुल को गोली मार दी. युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी. पुलिस के मुताबिक आपसी रंजिश के चलते बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि युवक घर में खाना खा रहा था. इसी दौरान किसी ने फोन कर उसे बाहर बुलाया और गोली मार दी. गोली मारने के बाद बदमाश मौके से भाग निकले.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.