देवघर: जिले के जसीडीह थाना क्षेत्र के गोराडीह गांव में पदस्थापित सहायक अभियंता मुकेश कुमार के घर में चोरी हुई. इंजीनियर के घर से लगभग चार लाख की चोरी हुई है. सहायक अभियंता मुकेश कुमार देवीपुर प्रखंड में पदस्थापित हैं. मामले की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पूरे मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें-हरियाणा : निजी क्षेत्र में हरियाणवी को 75% आरक्षण, कैबिनेट ने दी मंजूरी
क्या है मामला
चोरों ने सहायक अभियंता के घर सुबह खिड़की का ग्रिल तोड़ी, और घर में प्रवेश किया. घर में घुसकर चोरों ने अलमारी से नकदी, मोबाइल, जेवरात पर हाथ साफ कर दिया है. कुल आभूषण और नकदी की कीमत लगभग चार लाख रुपये बताई जा रही है. चोरों ने इस घटना को अंजाम देने के लिए देर रात का वक्त चुना. जब परिवार के सभी सदस्य रात को खाना खाकर सोने चले गए थे.