देवघर: सांस्कृतिक राजधानी कहे जाने वाले देवघर में दिन-ब-दिन चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. जिला में चोर आए दिन चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला जिला के प्रसिद्ध डकाय गांव स्थित दुबे बाबा मंदिर (Baba Dubey temple in Deoghar) का है, जहां सोने और चांदी की पात्र की चोरी कर ली गई है (Theft in Baba Dubey temple). इसकी कीमत करीब तीन लाख रुपए बताई जा रही है.
इसे भी पढ़ें: देवघरः ठाकुरबाड़ी मंदिर से प्राचीन मूर्ति चोरी, पुलिस को दी गई सूचना
मंदिर में चोरी से ग्रामीण आक्रोशित: मामला सरावां थाना क्षेत्र का है, जहां डकाय गांव स्थित सुप्रसिद्ध दुबे बाबा मंदिर से चांदी और सोने से मिश्रित पात्र की चोरी अज्ञात चोरों द्वारा कर ली गयी है. इस पात्र से बेदी को ढका गया था. इस घटना से पूरे क्षेत्र के ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. डकाय दुबे बाबा मंदिर के वार्षिक पूजा में लाखों की संख्या में झारखंड समेत अन्य प्रदेशों से लोग पूजा अर्चना करने पहुंचते हैं. इस सुप्रसिद्ध मंदिर से लाखों रुपए की सोना चांदी की मिश्रित पात्र की चोरी होना देवघर पुलिस के लिए भी एक चुनौती है.
गोड्डा सांसद ने सोना चांदी भेंट करने की जताई इच्छा: यह पहली बार नहीं है कि देवघर में चोरों ने मंदिर को अपना निशाना बनाया हो. इससे पहले भी कई मंदिरों में चोरी की घटना हो चुकी है. सबैजोर दुर्गा मंदिर से अष्टधातु की प्रतिमा, पथरोल काली मंदिर से मां के आभूषण की चोरी हुई है. लेकिन देवघर पुलिस द्वारा अभी तक उद्भेदन नहीं किया जा सका है. हालांकि डकाय दुबे बाबा मंदिर में चोरी की घटना को लेकर गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने मंदिर में सोना चांदी भेंट करने की इच्छा जताई है.