देवघर: वैश्विक महामारी कोविड 19 को लेकर लॉकडाउन 4 जारी है. झारखंड में लगातार कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ती जा रही है. लगातार कोरोना संक्रमण के प्रकोप को बढ़ते देख क्वॉरेंटाइन सेंटर, होम क्वारेंटाइन और सभी जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है. देवघर सेंट्रल जेल में बंद कैदियों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए अब अस्थायी जेल बनाने को लेकर पहल की जा रही है, क्योंकि हर दिन कैदियों का आना जारी है.
देवघर स्थित सेंट्रल जेल में बंद कैदियों को कोरोना से बचाने के लिए अस्थायी जेल बनायी जाएगी. जिसमें कुछ कैदियों को शिफ्ट किया जाएगा. जेल अधीक्षक कुमार चंद्रशेखर ने बताया कि आईजी प्रिजन के निर्देशानुसार अस्थाई जेल के लिए पुरंदाहा स्थित सम्प्रेक्षण गृह का मुआयना भी किया गया है. जो अस्थायी जेल के लिए उपयुक्त है. ऐसे में चरकी पहाड़ी पर बने नये संप्रेक्षण गृह में अगर पुरंदाहा संप्रेक्षण गृह को शिफ्ट किया जा सके, तो यह अस्थाई जेल बन सकती है, ताकि सेंट्रल जेल के बंदियों को कोरोना जैसे संक्रमण से बचाया जा सके.
इसे भी पढे़ं:- देवघर में 4 ठग गिरफ्तार, ICICI बैंक ग्राहकों को लगा चुका है करोड़ों का चूना
कोरोना की रोकथाम के लिए देवघर जिला प्रशासन लगातार पहल कर रहा है. सेंट्रल जेल के कैदियों को कोरोना से बचाने के लिए अब अस्थायी जेल बनाने का फैसला लिया गया है, जिसमें कैदियों को शिफ्ट किया जाएगा.