देवघरः मधुपुर उप चुनाव के लिए शनिवार को नाम वापसी का अंतिम दिन था, जहां कुल 6 प्रत्याशी मैदान में हैं. इसमें एक प्रत्याशी राष्ट्रीय दल भाजपा, दूसरा उम्मीदवार राज्यस्तरीय दल झामुमो का है, जबकि चार निर्दलीय प्रत्याशी हैं. भारत चुनाव आयोग ने यहां चुनाव मैदान में उतरे भाजपा, झामुमो उम्मीदवारों समेत सभी छह प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया है.
एक ओर जहां मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय दल भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार गंगा नारायण सिंह को कमल का फूल चुनाव चिह्न आवंटित किया गया है तो झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी हफीजुल हसन को तीर धनुष निशान आवंटित किया गया है. निर्दलीय प्रत्याशी अशोक कुमार ठाकुर को टेलीविजन, किशन कुमार बथवाल को बांसुरी, उत्तम कुमार यादव को सिलिंडर और राजेन्द्र कुमार को कम्प्यूटर छाप चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है. जिला प्रशासन ने इसकी पुष्टि कर दी है.
गहमागहमी बढ़ी
इधर मधुपुर उपचुनाव के लिए चुनाव चिह्न आवंटन के बाद प्रत्याशियों की गहमागहमी बढ़ गई है. प्रत्याशियों ने प्रचार प्रसार भी तेज कर दिया है. प्रत्याशी अपने चुनाव चिन्ह के साथ अब अपना सियासी जमीन तलाशने में जुट गए हैं. हालांकि विशेषज्ञ मधुपुर विधानसभा उपचुनाव में सीधे तौर पर भाजपा प्रत्याशी गंगा नारायण सिंह और झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रत्याशी हफीजुल हसन के बीच टक्कर मान रहे हैं, लेकिन निर्दलीय प्रत्याशी किसका खेल बिगाड़ते हैं और किसके खेवनहार बनकर सामने आते हैं, इसका पता दो मई को चलेगा.