देवघरः जिले के जसीडीह थाना इलाके के पुनासी के पास नदी से दिनदहाड़े अवैध बालू खनन किया जा रहा था. वहीं गुप्त सूचना के आधार पर खनन पदाधिकारी राजेश कुमार सहित पुलिस दल बल के साथ पहुंचे और नदी से अवैध खनन कर रहे एक पोकलेन और एक हाइवा सहित दो ऑपरेटर को गिरफ्तार किया.
इसे भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा के तीन सेवानिवृत्त कर्मियों के सम्मान में विदाई समारोह
बताया गया कि पुनासी डैम निर्माण में लगी कंपनी की ओर से अवैध तरीके से पोकलेन लगाकर बालू उत्खनन का कार्य किया जा रहा था. साथ ही बालू उत्खनन कर डंप भी किया गया था. फिलहाल, खनन पदाधिकारी की मौजूदगी में पोकलेन हाइवा सहित दो ऑपरेटर को जसीडीह थाना ले आई है और जांच कर दोषी कंपनी के खिलाफ कार्रवाई में जुटी हुई है.