देवघरः मधुपुर उपचुनाव की तैयारी को लेकर राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाघिकारी के रवि कुमार ने नगर परिषद सभागार मधुपुर में आईजी मानवाधिकार अरिवलेश कुमार, डीआईजी सुर्दशन मंडल, DC देवघर मंजूनाथ भजंत्री, SP अश्वनी कुमार सिन्हा सहित जिला के अधिकारियों के साथ बैठक की.
इसे भी पढ़ें- कोरोना के चलते इस साल देवघर में नहीं निकलेगी शिव बारात, शिवरात्रि महोत्सव समिति ने लिया निर्णय
बैठक में उपचुनाव से संबंधित जिलास्तरीय गठित कोषांगों की ओर से किए गए कार्यों की समीक्षा कर सभी लंबित कार्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. इस दौरान संवेदनशील मतदान केंद्रों को चिन्हित करने का निर्देश भी अधिकारियों को दिया. बैठक के बाद के रवि कुमार ने सभी अधिकारियों को चुनाव की तैयारी में जुट जाने की बात कही. मौके पर निर्वाचन पदाfधकारी के रवि कुमार ने कहा कि भयमुक्त, निष्पक्ष एवं शंतिपूर्ण चुनाव के लिए सभी तैयारियां प्रशासनिक स्तर पर पूरी कर ली गई हैं. इस बैठक में DDC संजय कुमार सिन्हा, SDO योगेंद्रे प्रसाद, कार्यपालक दंडाधिकारी संजय कुमार सिन्हा मौजूद रहे.